तजा खबर

आईआईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बीएन‌एस विद्यालय परिवार ने सौरव राज को सम्मानित किया

हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट

शहर के झंडा चौक निवासी गौरी शंकर गुप्ता के पुत्र सौरव राज ने आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 4041 तथा ओबीसी रैंक 757 प्राप्त किया है। इस सफलता के लिए प्रखंड के तेंदुआ ग्राम स्थित बी एन एस पब्लिक स्कूल द्वारा सोमवार को उसे सम्मानित किया गया। स्कूल के निर्देशक राकेश रोशन ने समारोह को संबोधित  करते हुए कहा कि सौरव की सफलता विद्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इसके लिए छात्र के साथ साथ उनके माता-पिता भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने मेहनत और लगन के बल पर सौरव ने जो मुकाम पाई हैं । सभी को उसका अनुसरण करना चाहिए।  उन्होंने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फूल माला व उपहार देकर सम्मानित किया।  वहीं सौरव राज ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दी है। उसने बताया कि उसने प्रारंभिक से लेकर मैट्रिक तक शिक्षा बी एन एस पब्लिक स्कूल तेंदुआ से प्राप्त की है । यहां के शिक्षकों का मार्गदर्शन उसे इस परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध हुई है। सौरव को बधाई देने वालों में प्राचार्य विनोद सिंह शिक्षक पंकज कुमार पाठक, विकास कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, रितेश कुमार, विमलेश कुमार, प्रिया कुमारी, अकाउंटेंट तनु मिश्रा के अलावे प्रसिद्ध व्यवसायी संजय गुप्ता, अजय गुप्ता सहित कई लोग शामिल हैं।

1 thought on “आईआईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बीएन‌एस विद्यालय परिवार ने सौरव राज को सम्मानित किया”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *