तजा खबर

साइंस कोचिंग सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घघाटन

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

पौथू थाना मुख्यालय स्थित साइंस कोचिंग सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ प्रो. अलखदेव प्रसाद ‘अचल’ एवं समाज से पौथू पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शंभू कुमार भारती ने किया।
मुख्य अतिथि के रुप में प्रो. अलखदेव प्रसाद ‘अचल’ने कहा इतने सुदूर क्षेत्र कोचिंग के माध्यम से शिक्षा की ज्योति जलाना एक प्रशंसनीय कार्य है।इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आती है। इससे बच्चों की हिचक मिटती है।मनीष कुमार विश्वा,संचालक पिंटु कुमार ‘अंजु’ ,सुधीर कुमार,संजय यादव,देवेन्द्र कुमार, पप्पू कुमार रघुनाथ यादव,डा.विनय सिंह, राकेश कुमार ,लाल बिहारी सिंह, नागेन्द्र यादव, विष्णुदेव यादव ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की महता पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में मगही नाटक ‘दहेज कइसे मेटत ‘का सफल मंचन किया गया। जिसमें दर्शाया गया है कि सहजता के साथ दहेज प्रथा कैसे मिट सकती है। किस तरह सरकार के बनाए कानून सिर्फ हाथी के दांत से दिखती है।इस नाटक जिसमें चांदनी,सुभान्ती, पूजा,रजन्ती, अंजली, गीता,राधिका, अमृता,शारदा, प्रिया, कांति ने सराहनीय भूमिका निभाई।
रेकार्डिंग डांस में सन्नी, सलोनी, शिवानी,निशा,मधु,छोटी,मालादेव ने खूब वाहवाहियां बटोरी।
इस अवसर पर दसवीं कक्षा में लवकुश,श्याम बिहारी, विक्की, नवीं कक्षा में शिवानी सोनी, अमरजीत, रुपेश, आठवीं कक्षा में गुड़िया, रिमझिम,अनीष,को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *