तजा खबर

राज कृष्णा ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है मोबाइल आयुष्मान कैम्प, हजारों लाभुक हुए लाभान्वित

नवादा से गौरी विश्वकर्मा का रिपोर्ट

नवादा विधायक विभा देवी के निर्देश पर जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मोबाइल कैंप चलाया जा रहा है । कैंप के ऑपरेटर शम्भु विश्वकर्मा ने बताया कि माननीय विधायक के निर्देश पर श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नगर के विभिन्न मुहल्लों में मोबाइल कैंप लग रहा है । विगत कुछ दिनों में कैंप लगाकर हजारों लाभुकों को न केवल मुफ़्त में केवाईसी किया

गया है बल्कि आयुष्मान कार्ड का हार्ड कॉपी भी निर्गत कर दिया गया है । खासकर भदौनी , शोभ मंदिर मुसहरी , स्टेशन रोड , लाइन पार मिर्जापुर , मालगोदाम , छाय रोड , देवी मन्दिर गली आदि मुहल्लों में मोबाइल कैंप लगाकर हजारों लाभुकों को कार्ड निर्गत किया जा चूका है । ट्रस्ट के माध्यम से कैम्प लगाने का सिलसिला तब तक चलेगा जबतक आचार संहिता नहीं लग जाता है । उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ़्त इलाज के लिए भी ट्रस्ट के अधिकारीयों द्वारा आवश्यक सुझाव दिया जाता है । विधायक विभा देवी का स्पष्ट निर्देश है कि आम लोगों के निर्धारित मानदण्डों के अनुसार अगर इलाज करने में कोताही बरती जायगी तो त्वरित संज्ञान लिया जायगा । ट्रस्ट के अधिकारी अनिल प्रसाद सिंह , दिनेश कुमार अकेला , शशिभूषण शर्मा एवं नंदकिशोर बाजपेयी लगातार कैंप के क्रियाकलापों का अवलोकन कर रहे हैं ।