तजा खबर

बाबा साहब अम्बेडकर के पुण्यतिथि पर जदयू ने निकाला जुलूस

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जनता दल (यूनाइटेड) के औरंगाबाद कार्यालय से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यकार्ता जुलूस निकाली ।जूलूस में शामिल नेताओं ने कलेक्टेरियट परिसर में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, जिसका नेतृत्व जिला जनता दल (यू)के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ,औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह

नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व विधायक ललन भुइया , दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय जी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर कि पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वे दलित समाज में पैदा लेकर जिस तरह से अपने कठिन परिश्रम से पढ़ाई लिखाई किया यह अनुकरणीय है। उन्हें संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है। वह संविधान सभा के संकलन समिति के अध्यक्ष थे। उनकी पुण्यतिथि को देशभर में महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बाबा साहब महान समाज सुधारक और अद्भुत विद्वान थे। उनका देहावसान 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। वे भारत सरकार के पहले विधि एवं न्याय मंत्री बनाए गए थे। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि बाबा साहेब कहा करते थे -अज्ञानता से भय पैदा होता है,भय से अंधविश्वास पैदा होता है,अंधविश्वास से अंधभक्ति पैदा होती है, अंधभक्ति से आदमी का विवेक शून्य हो जाता है, इस अवसर पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह , पूर्व विधायक ललन भुइया, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय जी,काराकाट सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ,जदयू नेता रिंकू सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, जिला महासचिव ओम प्रकाश गुप्ता जिला, जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह ,महासचिव नागेंद्र सिंह जिला महासचिव नीरज कुमार जिला उपाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह, जिला महासचिव संजय राणा सिंह,जिला सचिव रितेश कुमार सिंह, जिला सचिव टिंकू सिंह, जिला सचिव विनोद सिंह,जिला कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, जिला महासचिव चिंटू सिंह, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के मूर्ति पर फूल माला से पुष्पांजलि अर्पित किया।

1 thought on “बाबा साहब अम्बेडकर के पुण्यतिथि पर जदयू ने निकाला जुलूस”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *