तजा खबर

न्यायालय ने लिखा पुलिस अधीक्षक को पत्र, ओबरा थानाध्यक्ष छुट्टी पर हैं या नहीं

अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने ओबरा थाना कांड संख्या 533/22 में लगातार दुसरे दिन भी सुनवाई की, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि कल सुनवाई के दौरान न्यायालय ने न्यायिक आदेश के अवमानना पर कठोर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष के वेतन से पांच हजार कटौती का आदेश दिया था उक्त आदेश के अनुपालन में ओबरा थाना में पदस्थापित स .अ .नि. मनोज कुमार आज़ न्यायालय में उपस्थित होकर निवेदन करते हैं कि थाना प्रभारी आज
छुट्टी पर हैं अतः न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद को लेटर लिखकर निर्देश दिया है कि ओबरा थानाध्यक्ष आज छुट्टी पर हैं या नहीं इस सम्बन्ध में अपना प्रतिवेदन अविलंब न्यायालय में समर्पित करावे।

1 thought on “न्यायालय ने लिखा पुलिस अधीक्षक को पत्र, ओबरा थानाध्यक्ष छुट्टी पर हैं या नहीं”

  1. L’obtention d’informations secrètes peut vous donner un avantage commercial sur vos concurrents, et grâce aux progrès technologiques, l’écoute électronique est plus facile que jamais de nos jours.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *