तजा खबर

औरंगाबाद में अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, कार से 700 जिंदा कारतूस व विदेशी पिस्टल बरामद, एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में दिए जानकारी

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

औरंगाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों के एक बड़े सौदागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध हथियार कारोबारी से 700 जिंदा कारतूस और हथियार बरामद किए है। साथ ही एक निशान कार भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार हथियार कारोबारी धनंजय कुमार ओबरा थाना के मखरा गांव का निवासी है। पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने सोमवार को दोपहर प्रेसवार्ता में बताया कि खुफिया इनपुट मिला कि एक अवैध हथियारों का सौदागर अरवल से असलहों की खेप लेकर कार से झारखंड की राजधानी रांची जा रहा है। इनपुट मिलते ही  उन्होने औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस

पदाधिकारी(एसडीपीओ) अमानुल्लाह खां को क्विक एक्शन का निर्देश दिया।निर्देश मिलते ही  सदर एसडीपीओ ने औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष पंकज सैनी के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर में बाइपास ओवरब्रीज के पास चेक नाका लगाकर सघन वाहन चेकिंग शुरू किया। वाहन जांच अभियान के दौरान ही जसोईया मोड़ के तरफ से आ रहे एक निशान ब्रांड की कार की जांच में वाहन बैठे चालक के कमर से 7.65 एमएम का मैगजीन लोडेड विदेशी पिस्टल तथा वाहन से 700 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।बरामद सामानों में मैगजीन लोडेड एक विदेशी पिस्टल, 7.65 एमएम  का 600 और 7.62 एमएम का 100 जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का एक मैगजीन, 24 हजार नगदी, दो मोबाईल एवं  एक निशान कार शामिल है।उन्होने बताया कि मामले में अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में औरंगाबाद नगर थाना में भादंवि. की धारा-25(1-बी) ए, 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड सं.-722/23 दर्ज किया गया है। मामले में  कार चालक ओबरा थाना के मखरा निवासी धनंजय कुमार को अवैध हथियार कारोबारी मानते हुए नामजद आरोपी बनाया गया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल  भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद अवैध हथियार कारोबारी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वर्ष 2009 में वह पटना जिले में अवैध हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है।पुलिस के छापेमार दल में औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, पुलिस  जिला आसूचना इकाई के प्रभारी रामइकबाल यादव, स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) की एमएलजी-1 टीम के पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, बैजनाथ कुमार, जेसी. अभ्यानंद कुमार, चंदन कुमार, हुलास कुमार, जिला आसूचना इकाई के सिपाही भवेश कुमार चौधरी,
आनंद राज एवं राहुल कुमार शामिल रहे।

2 thoughts on “औरंगाबाद में अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, कार से 700 जिंदा कारतूस व विदेशी पिस्टल बरामद, एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में दिए जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *