तजा खबर

सरकारी सहायता और न्याय से वंचित नहीं रह पाए निर्धन , लगा विधिक सहायता शिविर

औरंगाबाद से अधिवक्ता सतीश स्नेही का रिपोर्ट


आज़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले मध्य विद्यालय भैरवपुर मुफ्फसिल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता लालमोहन सिंह ने किया और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक विनय कुमार ने किया, इसका विषय

गरीबी उन्मूलन योजनाएं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं से सम्बंधित नालसा योजना 2015 पर जागरूकता अभियान था, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि समाज के निचले स्तर के
लोगों के बीच साक्षरता का अधिक प्रचार प्रसार कर विधिक साक्षरता में बढ़ोतरी की जाएं ताकि दुर्बल लोगों को भी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबी उन्मूलन और समाजिक सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ मिले, कोई भी नागरिक आर्थिक या अन्य असमर्थता के कारण योजनाओं का लाभ और मौलिक अधिकार से वंचित न रह जाए , कल्याणकारी योजनाओं और न्याय का
पहुंच की गरीबों के लिए सरल और सुगम हो, उन्हें पारा विधिक स्वयं सेवक भी इतना जागरूक करते रहे कि उनके साथ शोषण या पक्षपात न हो,इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

3 thoughts on “सरकारी सहायता और न्याय से वंचित नहीं रह पाए निर्धन , लगा विधिक सहायता शिविर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *