तजा खबर

बेरिकेडिंग तोड़ कर भाग रही स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने जब्त किया, कार से 900 बोतल देशी शराब बरामद, दो शराब तस्कर फरार

हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट

पिपरा पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह बेरिकेडिंग तोड़ कर भाग रहे स्विफ्ट डिजायर कार जेएच 01 इएच 0757 को पीछा कर बरदाग स्टोन माइंस के पीछे जंगली इलाके से जब्त किया है। वहीं पुलिस ने कार से 20 पेटी में रखा हुआ 900 बोतल मसालेदार देसी शराब बरामद किया है। बरामद शराब बोतलों पर शौकीन संतरा मार्का अंकित है। जो सिर्फ चंडीगढ़ में बिक्री के लिए वैद्य है। कार पर सवार दो शराब तस्कर फरार होने में सफल रहे। हालांकि इनकी पहचान बरदाग गांव निवासी कार्तिक यादव तथा बड़का पिपरा गांव निवासी मुकेश पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त दोनों शराब तस्करों तथा कार मालिक के विरुद्ध पिपरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस संबंध में थाना प्रभारी सूरज चैल ने बताया कि अवैद्य रूप से शराब की तस्करी होने की गुप्त सूचना मिलने पर वह एसआई अजय कुमार सिंह , अभय आनंद तथा पुलिस बल के साथ दमवा मोड़ पर बैरिकेडिंग कर वाहन जांच कर रहे थे। तभी पिपरा की ओर से उक्त स्विफ्ट डिजायर कार को आता देख टॉर्च की रोशनी देकर रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देख ड्राइविंग सीट पर बैठे कार्तिक यादव ने कार की गति तेज करते हुए बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए भागा। तत्काल पुलिस कार का पीछा करने लगी ।इस दौरान बरदाग स्टोन माइंस के पीछे जंगली इलाके में कार छोड़कर उक्त दोनों तस्कर जंगल के लाभ लेकर फरार हो गए । कार की तलाशी लेने पर पिछला सीट व डिक्की में रखा हुआ 20 पेटी में 900 बोतल देसी शराब बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शराब के अवैद्य कारोबार के खिलाफ पिपरा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

1 thought on “बेरिकेडिंग तोड़ कर भाग रही स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने जब्त किया, कार से 900 बोतल देशी शराब बरामद, दो शराब तस्कर फरार”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *