तजा खबर

बीएलओ की बैठक संपन्न

निशांत कुमार , खबर सुप्रभात

30 नवंबर को 221- नवीनगर एवं 222 कुटुंबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक प्रखंड कार्यालय नवीनगर बहुद्देशीय भवन में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (222 कुटुंबाचा) सह- अपर समाहर्ता , औरंगाबाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद , प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर , अंचल अधिकारी नबीनगर , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नबीनगर , राजस्व अधिकारी नबीनगर , जीविका दीदी महिला पर्यवेक्षिका एवं बीएलओ उपस्थित थे उपरोक्त बैठक में बीएलओ को निम्नलिखित निर्देश दिया गया , जिसका विवरण निम्नवत है।
बीएलओ एप पर प्रपत्र 6 – 7 एवं 8 जो सत्यापन के लिए लंबित है उसे यथाशीघ्र सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे , आरजीआइ पर सत्यापन के लिए लंबित आवेदन को शत-प्रतिशत सत्यापन करना सुनिश्चित करें , सभी बीएलओ को यह भी निर्देश दिया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जो दिनांक 9 नवंबर से 4 दिसंबर तक निर्धारित है उसमें 1 जनवरी 2023 के आहार्ता तिथि के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र -6 प्राप्त कर उसे प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में दिनांक 4 दिसंबर 2022 तक जमा करना सुनिश्चित करें

ताकि इंट्री हेतु भेंडर को भेजा जा सके , सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वैसे मतदाता जिनका मृत्यु हो चुका है या वे किसी अन्य जगह के मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करवा चुके हैं वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर प्रपत्र -7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें , सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के त्रुटि के आधार हेतु प्रपत्र 8 भरकर निर्वाचन कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें ताकि उसका सुधार किया जा सके , सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची में लिंगानुपात को भी ध्यान में रखकर कार्य करेंगे लिंगानुपात का आकलन कर प्रतिवेदन आप सभी को व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है जिसके अनुसार एडिशनल फीमेल कॉलम में प्रदर्शित संख्या के अनुसार महिला मतदाताओं को नाम जोड़ने हेतु फार्म 6 कार्यालय को समर्पित करेंगे अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *