संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र में रामडिह मोथा गांव निवासी तथा भाकपा (माओवादी) के शिर्ष नेता प्रदुमन शर्मा के रिश्तेदार रामाश्रय शर्मा के घर में आज बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन आई ए)का छापा पड़ने का खबर है।

जानकारी के अनुसार एन आई ए का टीम द्वारा रामाश्रय शर्मा के घर का चप्पे चप्पे खंगाल लिया यहां तक कि घर में रखे बक्सा, गोदरेज को भी बारीकी से जांच किया परन्तु कोई आपत्ति जनक समान बरामद नहीं हो सका। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एन आई ए का टीम ने उनके घर के सदस्यों का मोबाइल नंबर तथा बैंक एकाउंट , आधार कार्ड के अलावे कुछ अन्य दस्तावेज ले गया है।