तजा खबर

11 सूत्री मांगों को लेकर पंच सरपंच ने राज्य व्यापी आह्वान पर किया धरना- प्रदर्शन, प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायत राज पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

05 सितम्बर (मंगलवार) को बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के आह्वान पर कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय पर पंच सरपंच उपसरपंच के द्वारा 11सूत्री मांगो को लेकर शांतिपूर्ण 1दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जिसमे प्रखंड के सभी पंच सरपंच उपसरपंच शामिल हुये,धरना प्रदर्शन कि अध्यक्षता बैरांव पंचायत के सरपंच सह कुटुम्बा पंच सरपंच संघ अध्यक्ष

संतोष कुमार सिंह ने किया तथा मंच संचालन संडा पंचायत के सरपंच रमेश मालाकार एवं भरौधा के सरपंच प्रतिनिधि जीतेन्द्र यादव ने किया सभा को बारी बारी से सभी पंच सरपंच उपसरपंच ने अपनी अपनी बातो को रखा, इस बैठक मे सरपंच संघ अध्यक्ष पप्पु ज्वाला सिंह, उपध्यक्ष ह्रदयानन्द मेहता भी उपस्थित हुये,सरपंच पंच संघ अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हमलोग आज पुरे बिहार मे सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दे रहे है और संघ का 11सूत्री मांग है जो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा हमलोग बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भेज रहे हैं।सरकार हमलोग को वेतन, पेंशन, भता, बीमा,स्वास्थ्य और सुरक्षा कि ब्यवस्था करने आदि सवालों को रखा। वक्ताओं ने कहा कि दुःख कि बात है कि नितीश कुमार राज्य मे जिसको न्याय करने का जिम्मा दिया गया आज वही सरकार से न्याय कि मांग कर रहा, सरकार जो हमलोग पंच सरपंच उपसरपंच के सौतेला ब्यहार कर रही है जो हमलोग अब बर्दास्त नहीं करेंगे,सरपंच संघ सचिव रमेश मालाकार ने कहा कि जो इच्छुक सरपंच है उनको अग्नेयास्त्र का अनुज्ञप्ति दे और जिनको सुरक्षा कि जरुरत है उनको सुरक्षा प्रदान करे,जगदीशपुर सरपंच प्रदीप सिंह ने कहा कि सरकार जिस तरीके से बिधायक जो जनता के वोट से बनते है उन्ही कि तरह हमलोग को भी जनसंख्या के आधार पर वेतन, पेंशन, भता सुरक्षा आदि के बेवस्था करे,जिलाध्यक्ष पप्पु ज्वाला सिंह ने कहा कि अगर सरकार हमारी 11मांगे नहीं मानती है तो हमलोग पुरे बिहार के पंच सरपंच उपसरपंच 2अक्टूबर गाँधी जयंती से चम्पारण कि धरती से पुरे बिहार के जिला मुख्यालय होते होते हुये पटना जाकर हमलोग पुरे बिहार के पंच सरपंच उपसरपंच अपना इस्तीफा सौप देंगे, इस सभा को, सुही सरपंच अभिमन्यु मेहता, भरौधा सरपंच रिता देवी, महराजगंज सरपंच प्रतिनिधि अभिषेक सज्जन, कर्माबसंतपुर सरपंच प्रतिनिधि अजित गुप्ता ने भी सम्बोधित किया, इस मौक़े पर, मटपा सरपंच शंकर पासवान, पिपरा बगाही सरपंच सतरंजन सिंह, डुमरा सरपंच मोहम्मद अरमान, डुमरी सरपंच देवन्ति देवी, कुटुम्बा सरपंच गायत्री देवी, महराजगंज सरपंच चिंता देवी, वर्मा सरपंच प्रतिनिधि नारायण प्रजापति, घेउरा सरपंच प्रतिनिधि विकास पासवान, तेल्हारा सरपंच मीणा देवी, परता सरपंच अमित राय सहित पुरे प्रखंड के पंच सरपंच उपसरपंच शामिल हुये और प्रखंड विकास पदाधिकारी कुटुम्बा एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कुटुम्बा को ज्ञापन सौपा।

1 thought on “11 सूत्री मांगों को लेकर पंच सरपंच ने राज्य व्यापी आह्वान पर किया धरना- प्रदर्शन, प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायत राज पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *