तजा खबर

नवादा के डीएम और एसपी नपे, अधिकारियों में मचा हड़कंप

नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट

भारत के 18 वीं लोकसभा चुनाव को लेकर नवादा लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण से पहले ही नवादा के डीएम और एसपी पर गहरी गाज गिर गया है। चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने नवादा के डीएम व एसपी को हटा दिया गया है। इसको लेकर पत्र भी चुनाव आयोग की ओर से जारी किया जा चुका है। लेकिन इस तबादले के बाद अभीतक नवादा के नये डीएम व एसपी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में बड़ी कारवाई करते हुए सिर्फ नवादा ही नहीं, बल्कि भोजपुर के डीएम और एसपी को भी हटा दिया गया है। सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग को उक्त दोनों जिलों के डीएम व एसपी से सम्बन्धित कुछ संगीन शिकायतें मिली, जिसको लेकर चुनाव आयोग ने दोनों जिलों के डीएम और एसपी पर बहुत बड़ा एक्शन तत्काल ले लिया है। इसमें नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अंबरीष राहुल तथा भोजपुर डीएम राजकुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार यादव को हटा दिया गया है।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नवादा और भोजपुर के अधिकारियों को हटाये जाने का आदेश बिहार सरकार को भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने बिहार सरकार को नवादा के डीएम व एसपी तथा भोजपुर के डीएम व एसपी को हटाये जाने सम्बन्धित आदेश ई-मेल के जरिए भेजा जा चुका है। साथ ही बिहार के मुख्य सचिव को भी निर्देश भेज दिया गया है। नवादा लोकसभा चुनाव से पहले ही डीएम और एसपी को हटाये जाने के बाद लोगों को नये डीएम व एसपी के नाम की घोषणा का भी इंतजार होने लगी है।