तजा खबर

राष्ट्रव्यापी विकास परिषद के तत्वाधान में संचालित विलेंज मेंबर ग्रुप ने गरीब व असहयों को पहुंचाया गया ईद का तोहफा

देव संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद कुटुंबा प्रखंड के बनदूवा गांव निवासी व गरीबों के हमदर्द कहे जाने वाले मोहम्मद इरशाद अंसारी इन दिनों गरीबों की सेवा को लेकर सुर्खियों में है विलेंज मेंबर संस्था के द्वारा लगातार गरीबों को मदद पहुंचाई जा रही है इतना ही नहीं बल्कि जरूरतमंदों को देखते हुए उन्हें नगद राशि भी दी जा रही है उक्त संस्था के संयोजक मोहम्मद इरशाद अंसारी के शुरुआती लॉकडाउन के समय से ही वो गरीबों के सेवा में समर्पित है इरशाद अंसारी ने बताया कि रमजान उल मुबारक के पाक महीने में संस्था के द्वारा पहले रमजान से ही गरीब व असहायों पर नजर बनाए हुए थे और उन्हें चिन्हित कर उनके घर राशन इफ्तार किट जैसे जरूरत की समान को उनके घर पहुंचाया गया है ताकि वह इस मुबारक महीना आराम से गुजार सके उक्त संस्था पूरे रमजान गरीबों को सेवा देने में लगा है इरशाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया की इफ्तार का तोहफा अपने लक्ष्य तक पहुंच गया है अब हमारी संस्था ईद की तैयारी में जुट गई है आज यानी मंगलवार से विभिन्न केंद्रों से ईद का तोहफा जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी जिसमें बनदूवा के विलेंजर मेंबर के अध्यक्ष मोहम्मद आफरीद अंसारी डॉ मोहम्मद रिजवान मोहम्मद आलमगीर साहब मोहम्मद इफ्तिखार मोहम्मद रजाक आदि ने बताया की उक्त संस्था के इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा हो रही है।