तजा खबर

सुशील सिंह मुर्दाबाद के बीच मोदी-नीतीश का ग्रामीणों ने किया पुतला दहन

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी चढ़ते ही स्थानीय सांसद सुशील सिंह और सरकार से नाराज एरका और बसौरा के ग्रामीणों ने आज वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का कम मुआवजा मिलने और बक्सर चौसा के बनारपुर गाँव में पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। मौंके पर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव मे वोट बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया है। आपको बताते चलें की जिले भर के 58 गाँव के किसान

वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे के भूमि अधिग्रहण के उपर भारी रोष में आंदोलनरत हैं। स्थानीय किसानों ने राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में 2 बार बङे आंदोलन भी किए हैं। पुतला दहन के समय स्थानीय पीङित वशिष्ठ सिंह ने बताया कि मोदी और नीतीश सरकार हमारे भूमि को औने-पौने दाम पर छीनने की कोशिश कर रही है जिसे हम विफल करेंगे। आगे उन्होंने बताया की बक्सर चौसा के बनारपुर में शांतिपूर्ण आंदोलनरत किसानों के

ऊपर नीतीश सरकार ने कायराना हमला किया है जिसकी वो निंदा करते हैं। उन्होंने बताया की बनारपुर के कई घरों में घुसकर उनके घर के बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को पीटा गया, टीवी और घर के अन्य सामानों को तहस नहस किया गया जिसकी वो निंदा करते हैं। स्थानीय पीङित किसान जगत कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय विधायक और सांसद बेहद ही कर्तव्यहीन हैं जिसका प्रमाण है की उन्होंने हमारे भूमि अधिग्रहण के मामले को सरकार के समक्ष उठाना भी ठीक नहीं समझा। उन्होंने भूमि अधिग्रहण के पीङित किसानों को इस लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का भी किसानों से निवेदन किया है। मौके पर वशिष्ठ सिंह, जगत कुमार सिंह, राजन तिवारी, विजय तिवारी, कमला सिंह, नंदलाल साव, सुरेंद्र सिंह, रिंकू तिवारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थें।