तजा खबर

नबीनगर में शिक्षा व्यवस्था के बदहाली के प्रति महिला नेत्री रिना सिंह ने औरंगाबाद जिलाधिकारी एवं एस टी एसटी मंत्री को कराया ध्यान आकृष्ट, जांचोपरांत जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का किया मांग

नबीनगर से वेदप्रकाश का रिपोर्ट

औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था का बदहाली पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से)के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रिना सिंह ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए औरंगाबाद के जिलाधिकारी एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार में एसटी एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन को वाट्सएप पर पत्र लिखकर जांचोपरांत जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध शक्त कारवाई शुनिश्चित करने का मांग किया है। प्रदेश सचिव रीना सिंह द्वारा लिखे गए पत्र में उल्लेख है कि प्राथमिक विद्यालय करमा फतेहपुर में 19दिसम्बर को एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे और मात्र दो टोला सेवक के भरोसे विद्यालय चल रहा था इसी तरह मध्य विद्यालय पीपर डीह परसिया रामपुर में प्रधानाध्यापिका गुलशन आरा के पति मोहम्मद खुर्शीद विद्यालय का संचालन कर रहे थे। 10+2टंडवा उच्च विद्यालय में तीन बजे विद्यालय में छुटी कर

दिया गया था और जब प्रदेश सचिव रिना सिंह अपने समर्थकों के साथ विद्यालय पहुंचे तो इसकी जानकारी मिलते ही रास्ते से कुछ शिक्षक वापस लौट कर विद्यालय पहुंचे। पत्र में उल्लेख है कि प्रधानाध्यापक द्वारा पुछे जाने पर संतोष जनक उत्तर नहीं मिला और मौके पर मौजूद मिडिया को कैमरा बंद रखने का सुझाव देकर आखिर प्रधानाध्यापक क्या छुपाना चाहते थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *