तजा खबर

किसान महापंचायत को सफल बनाने हेतु मोर्चा ने किया बैठक

खबर सुप्रभात औरंगाबाद समाचार सेवा

उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के बैनर तले भरौंधा में आहूत किसान महापंचायत ‌क़ो सफल करने हेतु तैयारी बैठक हुई संपन्न । प्रचार टीम का हुआ गठन ।
बताते चलें कि उत्तर कोयल नहर का पानी हर हाल में गोह,कोंच, टिकारी तक वर्ष 2024 में पहुंचाने , चेईं नवादा कैनाल, कोटवारा कैनाल‌ एवं अंगरा कैनाल के अंतिम छोर तक एवं मुख्य शाखा में मोरहर नदी तक पहुंचाने , अंगरा

कैनाल में इसमाइलपुर के पास रेलवे पुल बनवाने , कुटकू डैम में फाटक लगवाने , उत्तर कोयल नहर विभाग में कार्यरत मौसमी कर्मचारियों को नियमित करने आदि मांगों को लेकर गुरुआ प्रखंड के भरौंधा में ‌ 28 जनवरी 2024 को किसान महापंचायत का आयोजन होना है जिसमें अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव का० राजाराम सिंह मुख्य वक्ता होंगे । किसान महापंचायत में ही उक्त मांगों को लेकर आंदोलन का खाका तैयार किया जाएगा । किसान महापंचायत ‌क़ो सफल करने हेतु भरौंधा उच्च विद्यालय के परिसर में आज तैयारी बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता का० एल० के ० बिंदु जी एवं संचालन का० विनय सक्सेना जी किए । बैठक में कार्यक्रम का पूरा खाका तैयार किया गया और इस कार्य के लिए पूर्णकालिक एवं अंशकालिक टीम का गठन किया गया । बैठक में भाग लिए – साथी बालेश्वर प्रसाद यादव (मोर्चा के सचिव और गुरारु उत्तरी के जिला पार्षद ) , देवलाल सिंह पूर्व मुखिया , उत्तम कुमार , गोपाल कुमार ( मुखिया प्रतिनिधि , पिरमा पंचायत) , इंद्रदेव प्रसाद , कृष्णा यादव , ब्रह्मदेव यादव , विजय यादव , महेंद्र मांझी , नागेश्वर मांझी , उपेंद्र प्रसाद , देवकुमार प्रसाद , गणेश यादव , तिलक पासवान , राजकुमार हलचल , मुखलाल यादव ,
कृष्णा ठाकुर , ब्रजेश प्रसाद , शिवशंकर प्रसाद , बृजनंदन प्रसाद आदि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *