तजा खबर

मारपीट एवं जीनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

कुटुम्बा ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मारपीट एवं जीनतई के मामला प्रकाश में आया है। घटना से संबंधित दोनों पक्षों द्वारा कुटुम्बा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना 12 मार्च को सुबह 9 बजे की है लेकिन  दोनों पक्षों द्वारा 13 मार्च को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार मंजु देवी पति गोपाल सिंह ग्राम जगदीशपुर तथा सुजय पाण्डेय पिता अम्बिका पाण्डेय ग्राम चिंतावन विगहा द्वारा दर्ज कराया गया है। मंजु देवी द्वारा स्थानीय थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि दिनांक 12/3/2024 को सुबह 9 बजे अपने घर पर काम कर रही थी इसी बीच चिंतावन बिगहा निवासी सुजय पाण्डेय पिता अम्बिका पाण्डेय आनन्द पाण्डेय पिता पवन पाण्डेय मंगल पाण्डेय पिता स्वर्गीय रामाधार पाण्डेय नीरज पाण्डेय पिता दीपनारायण पाण्डेय पप्पू पाण्डेय पिता स्वर्गीय बासुदेव पाण्डेय तथा 4-5 अज्ञात जिनको मैं नहीं पहचानती हूं मेरे घर पर अचानक आ धमके तथा मुझे एवं मेरे पति को मारपीट करने लगे तथा सुजय पाण्डेय पिस्टल निकाल कर कनपटी में सटा दिए तथा गले से चैन तथा मंगल सूत्र निकाल कर छिन लिया। तथा पांच हजार रुपए भी छिन लिया। घटना के जानकारी स्थानीय थाना को मोबाइल फोन से दिया जिसके बाद पुलिस पहुंची। आवेदन में यह भी उल्लेख है कि उक्त आरोपी ने धमकी दिया कि यदि घटना के जानकारी किसी अन्य लोगों को दिया तो जान से मार देंगे। दुसरा प्राथमिकी चिंतावन बिगहा निवासी सुजय पाण्डेय द्वारा दर्ज कराया गया है। सुजय पाण्डेय ने अपना आवेदन में उल्लेख किया है कि 12/3/2024 को सुबह 9 बजे जब मैं अपना दुकान पर जा रहे थे तो रास्ते में गोपाल सिंह पिता स्वर्गीय घुरा सिंह अपने घर के सामने सुशील सिंह पिता गोपाल सिंह, सुशील सिंह पिता गोपाल सिंह रुची कुमारी पिता गोपाल सिंह मंजु देवी पति गोपाल सिंह एक साथ अपने घर के सामने लाठी डंडे से हमला कर दिया फलस्वरूप मोटरसाइकिल से नीचे गीर गाय और और बेहोश हो गया। और गले से सोने का चैन तथा महाबीरी छीन लिया और पाकेट से एक लाख रुपए भी छीन लिया। घटना के तत्काल सूचना 112 नवम्बर वाहन को दिया और तब पुलिस पहुंची।और फिर हमलोगों को रेफ़रल अस्पताल कुटुम्बा में भर्ती किया गया। आवेदन में उल्लेख है कि घटना के एक दिन पूर्व सुशील सिंह ने मोबाइल फोन पर धमकी दिया था कि जो दुकान का पैसा बाकी है अब नहीं मिलेगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है।