तजा खबर

दो नक्सली हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार, शेष फरार

औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

15 मार्च को एस०टी०ए०० बिहार, पटना के द्वारा दिये गये गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदया, औरंगाबाद के दिशा निर्देशन में अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में ५०अ०नि० आकाश कुमार, थानाध्यक्ष पौधु धानाध्यक्ष द्वारा सशस्त्र बल, चौकिदार एवं एस०टी०एफ० बिहार, पटना की टीम के साथ बनाही कर्मा जाने वाली मुख्य सड़क से उत्तर तरफ पगडंडी रास्त से घेराबंदी करने पहुँचे तो पुलिस बल को देखकर उपस्थित छः नक्सली फायर करने लगे। धानाध्यक्ष पौधु द्वारा अपने सुझ बुझ का परिचय देते हुए नक्सलियों के ओर से फायर किये जाने वाले गोली से बचते बचाते

हुए टीम के साथ खदेड़कर दो नक्सली को कब्जे में लिया गया शेष नक्सली करार हो गये। क पुछताछ करने पर दोनो नक्सली अपना अपना नाम कम्पली ललन यादव उम्र करीब 52 वर्ष १० नी यादव सा०-जुझारपुर, 02. सर्वेश भगत उर्फ श्रवण निराला उम्र करीब 20 वर्ष पे० सतन नगत सा०-काली बिगहा, दोनों थाना-गोह, जिला-औरंगाबाद श्रताण निराला उम्र करो दोनों का बारी बारी से विधिवत जमा तलाशी लिया गया तो सर्वेश कुमार के पास से एक देशी कट्टा, जिसे अपलोड करने पर चेम्बरसा भारत फायर किया हुआ खोखा एवं जेब से छः जिंदा कारतुस सभी पर छएम. एम. के एफ. लिखा हुआ तथा माया की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) लिखा हुआ पर्चा तथा ललन यादव के पास से एक देशी कट्ट्या हुआ चेम्बर से फायर किया हुआ खोखाच्या साकारत सभी पर एम.एम. के. एफ. लिखा हुआ तथा जेब से भारत की कम्यूनिस्ट चाटी (माओवादी जिंदा हुआ था। बरामद सभी सामान को विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया तथा पकड़ाये किया नक्सली को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं इस संदर्भ में पौधु थाना कांड सं0-18/24 दिनांक-150324 धारा-353,307,506,34 भा०द०वि० एवं 25(1-बी). ए. 26,27.35 आम्स एक्ट तथा 10.11.13 यु०ए०पी०ए० एक्ट दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तार दोनो नक्सलियों को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी ललन यादव उम्र करीब 52 वर्ष पे० गणेशी यादव सा० जुझारपुर, 02 सर्वेश भगत उर्फ श्रवण निराला उम्र कसादन वर्ष १० संतन भगत सा०-काली बिगहा, दोनों थाना गोह, जिला-औरंगाबाद बरामदगी :- 02 देशी पिस्टल, 02 फायर किया हुआ खोखा एवं 11 जिंदा कारतुस सभी पर 8 एम.एम.के. एफ. लिखा हुआ। 02. भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) लिखा हुआ पर्चा।