तजा खबर

गिरी गाज : – नवादा ज़िले के कौआ कोल प्रखंड के बीडीओ से विभाग द्वारा कड़ा रुख अख्तियार कर माँगा शीघ्र स्पष्टीकरण,कौआकोल के बीडीओ सुनील कुमार चांद की मुश्किलें बढ़ी

डीके अकेला का रिपोर्ट


सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार कौआकोल प्रखंड के बीडीओ सुनील कुमार चांद के खिलाफ निवर्तमान डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा प्रपत्र के गठन करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए की गई है। अनुशंसा के बाद बीडीओ की मुश्किलें बढ़ने लगी है। इस मामले में ग्रामीण विकास विभाग के आरोप पर बीडीओ से कंडीकावार साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बिहार सरकार के उप सचिव रवि कुमार का हस्ताक्षर से जारी पत्र में बीडीओ को प्रेषित करते हुए उल्लेखित किया गया गया है कि नवादा के डीएम के लेटर संख्या 160 , 01 मार्च 2024 के द्वारा प्रतिवेदन आरोप पत्र के आलोक में उक्त आरोपों पर कंडीकावार स्पष्टीकरण बिहार सरकारी सेवक ( वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के धारा 6 कंडी का 17 (4) के माध्यम से साक्ष्य सहित 15 दिनों के अंदर समर्पित करने का आदेश निर्गत किया गया है। पत्र में स्पष्ठ कहा गया कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध नियमानुकुल अनुशासनिक कारवाई की जाए ? उक्त स्पष्टीकरण की एक प्रतिलिपि नवादा डीएम को भी देकर अति आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया है। अगर यह कहा जाय तो कोई अतिशयोक्ति नहीं कि कौआ कोल बीडीओ पर गिरी मुश्किलें की खतरनाक गाज।