तजा खबर

चार राज्यों का चुनाव परिणाम आते ही बिहार में राजनैतिक घमासान जारी, नीतीश ने साधा कांग्रेस पर निशाना तो पूर्व मुख्यमंत्री ने दी बधाई, सम्राट बोले -ये जित अभी झांकी है बिहार अभी बाकी है, भाजपा प्रदेश कार्यालय पर जश्न का माहौल, अकेला सब पर भारी: चिराग

आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात समाचार सेवा

चार राज्यों तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि तेलंगाना में पार्टी को बंपर जीत मिली है। वही चार राज्यों के चुनाव नतीजे का असर बिहार की राजनीति में देखने को मिल रहा है। पटना में बीजेपी कार्यालय में पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

संपादक सह निदेशक , खबर सुप्रभात

प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीजेपी की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत बस झांकी है बिहार अभी बाकी है। देश में सिर्फ एक ही गारंटी है वह है मोदी गारंटी। वहीं जेडीयू ने इस हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री ने जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम ने बता दिया कि दलित समाज अपना बदला कैसे लेता है। इधर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि एक अकेला सब पर भारी। जदयू के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। और कहा कि अब इंडिया गठबंधन को नीतीश कुमार के अनुसार चलना चाहिए। कांग्रेस पर तंत्र कसते हुए निखिल मंडल ने कहा कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त रहीं ।जिसके वजह से इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे और अब तो कांग्रेस चुनाव लड़ भी चुकी है और नतीजे भी सबके सामने हैं। जदयू के एमपी सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य में जो क्षेत्रीय पार्टी है। उसको आगे करना चाहिए। इसको लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोगों ने कहा किसी को पीछे कर रखा है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है। मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की ताकत किसी भी क्षेत्रीय पार्टी से बहुत ही ज्यादा है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोगों ने जो अपेक्षा की थी, उसके अनुरूप रुझान नहीं आ रहा है। हम लोगों ने उम्मीद की थी कि तीन ही राज्यों में चाहे वह छत्तीसगढ़ हो, राजस्थान हो या फिर मध्य प्रदेश हो उसमें हमारे लिए अच्छे परिणाम आएंगे। लेकिन जिस तरीके का रुझान है, उसका हम लोग आगे विश्लेषण करेंगे। 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक पर अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन कभी भी छुट्टी पर नहीं थी। वह पूरे ताकत से मोदी सरकार को हटाने का काम करेगी इंडिया गठबंधन 28 दलों को मिलकर बना है। यह पूरी ताकत से 2024 में मोदी सरकार को हटाने का काम करेगी। बिहार के पूर्व सीएम और एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने चुनावी रूझानों पर महागठबंधन पर निशाना साधा है और पीएम मोदी की तारीफ की सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने कविता पोस्ट की जिसमें लिखा। जीत के लिए जुनून चाहिए, आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए, यह आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए.INDIAI वालों ने INDI गठबंधन को धूल चटा दी.. मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह जीत विकास की है, विदेश नीति की है घमंडिया गठबंधन के लोगों ने महिलाओं और दलितों का अपमान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जितन राम मांझी ने कहा कि घमनडिया गठबंधन के बिहार के नेता नेतृत्व करना चाहते थे।लेकिन उनके मुख से जिस तरीके के शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी ने देश की जनता को बताने का काम किया। उनके बयान की वजह से अति पिछड़ा, आदिवासी समाज के लोग और महिलाओं ने यू टर्न लिया छत्तीसगढ़ में भाजपा के जितने को लेकर कोई बातचीत नहीं थी। एग्जिट पोल से उलट परिणाम आया है। यह सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हुआ हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे को नीतीश कुमार ने उठाया। आरक्षण का मुद्दा इन राज्यों में भी उठाया गया। इसका कोई फायदा नहीं हुआ। हमने पहले भी कहा था कि यह छलावा है। और इस चीज को देश की जनता ने खारिज किया। आने वाले दिनों में एनडीए गठबंधन 480 पर जित दर्ज करेंगी। और बिहार के 40 में 40 सीट एनडीए गठबंधन खाते में आएगी। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव पर लोजपा (रामविलास) सुप्रीमों चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक अकेला सब प्रभारी है। चार राज्यों में से तीन राज्यों में एनडीए लीड कर रही और भाजपा से अपना कब्जा जमाया है।इस पर प्रचंड जीत पर चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ की अपनी तस्वीर पोस्ट की है। उन्हें बधाई दी है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि मोदी मैजिक जारी है। तीन स्टेट की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जिताया है। युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प पर मोहर लगा दी है। यह लोग जाती है और धार्मिक उन्माद पैदा करने वाले तुष्टिकरण की राजनीति को तमाचा है। राष्ट्रवाद को एक बहुत बड़ी ताकत मिली है। राहुल गांधी वंशवादी और भ्रष्टाचारियों को राष्ट्रवाद की जनता स्वीकार करने को तैयार नहीं है। 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक को लेकर कहा कि हड़बड़ी में कई और गड़बड़ी ये लोग करने जा रहे हैं। भाजपा के प्रचंड जीत पर पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को इस जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी। और फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह जेपी नड्डा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ऊपर जनता की अटूट विश्वास है, जिससे इतनी बड़ी जीत मिली है यह जीत भ्रष्टाचारियों को जेल के अंदर देखने की आशंका रखने वालों के लिए उत्साहवर्धक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *