तजा खबर

नबीनगर (बडेम) थाना कांड संख्या 278/22 में कुटुम्बा विधायक ने लिये संज्ञान , पुलिस अधीक्षक को ध्यान आकृष्ट कराते हुए किये जांच कर आवश्यक कार्रवाई का मांग

औरंगाबाद , खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के नबीनगर (बडेम) थाना कांड संख्या 278/22 में पुलिस द्वारा झुठा एवं मनगढ़ंत कहानी बनाकर हत्याकांड के बदले सड़क दुर्घटना का प्राथमिक दर्ज पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने न केवल कानून और न्याय का गला घोंटे हैं बल्कि न्याय को भी मारने का कार्य

किये है। इस संबंध में मृतक के पिता जो कि सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं और झारखंड के पलामू जिला में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बेदौलीया गांव निवासी हैं उनका कहना है कि मेरा लड़का रौशन (24) का हत्या बडेम थाना क्षेत्र में तीन अगस्त को कर दिया गया। हत्या के आरोपितों का संबंध स्थानीय बडेम पुलिस से है जिस वजह से पुलिस पुरे मामले को रफा दफा करने और आरोपितों को बचाने का कार्य कर रही है और इसीलिए पुलिस मेरा आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकी और पुलिस अवर निरीक्षक स्वयं के ब्यान बनाकर हत्या के जगह सड़क दुर्घटना में मौत होने का प्राथमिक दर्ज किया है।

मृतक के पिता शर्मा राम को कहना है कि एक तरफ पुलिस का कहना है कि दुरभाष के माध्यम से सड़क किनारे एक युवक का शव प्राप्त होने का सूचना मिली फिर कहते हैं कि पेट्रौलींग पुलिस ने सड़क दुर्घटना अपने आंखों से देखा है लेकिन इसकी सूचना न तो परीजनो को दिया गया और नहीं स्थानीय चिकित्सकों से प्राइमरी इलाज कराया गया और पुलिस आराम से बैरक में आकर सो गई।इस मामले में मृतक के पिता शर्मा राम ने कुटुम्बा विधायक राजेश कुमार से न्याय और आवश्यक कार्रवाई के लिए गुहार लगाये है और विधायक ने इस संबंध में जानकारी के अनुसार औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक को ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का मांग किये हैं। इस संबंध में खबर सुप्रभात बडेम पुलिस से संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *