तजा खबर

देवरा में सिंघल दीप का लड़ाई का नाट्य कला मंचन, दुर्गा पूजा के अवसर पर नृत्य कला का आयोजन, वर्तमान एवं पूर्व पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों ने फीता काट कर किया उद्घघाटन, 73 साल से हो रहा है आयोजन: ललन , जिले का नम्बर वन पैक्स है “परता ” , प्रतेयक पांच वर्षों पर सत्ता का परिवर्तन जरूरी: श्रवण, असत्य का परित्याग कर सत्य को आत्मसात करें जनप्रतिनिधि: आलोक

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के 7वीं के दिन रात्रि में देवरा ग्राम में दुर्गा पूजा के पुजा अर्चना के साथ ही सिंघल दीप नाट्य कला का मंचन किया गया। इस अवसर पर पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। समस्त कार्यक्रम का

कुशल संचालन ग्रामीण एवं समाजिक कार्यकर्ता शत्रुघ्न पाठक कर रहे थे। सिंघल दीप का लड़ाई नाट्य कला का कलाकारों एवं नर्तिकियों का नृत्य कला जहां आकर्शन का केन्द्र बना रहा वहीं ग्राम रक्षा दल एवं नवयुवक विकास समिति “देवरा” के सदस्यों ने कार्यक्रम एवं गांवों का सुरक्षीत ओर शांति व्यवस्था बहाल करने हेतु पूरी रात सक्रिय देखें

गये कार्यक्रम में उपस्थित परता पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र मेहता ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों से समाज में प्रेम और भाईचारे का संबंध मजबूत होता है उन्होंने परता पैक्स को कार्य के मामले में जिले का नम्बर वन पैक्स करार दिए। समिति के अध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि देवरा ग्राम में 73 वर्षों से मां दुर्गा के पूजा अर्चना होते आ रहा है और प्रत्येक वर्ष के भाती इस वर्ष भी पूजा अर्चना का आयोजन किया जा रहा है। इस

तरह आयोजन का ग्रामीण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा समाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग मिलते रहा है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के नेता श्रवण भुईयां ने संवोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र का तकाजा है कि प्रत्येक पांच वर्षों पर सत्ता और जनप्रतिनिधियों को बदलना चाहिए तभी विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन का परिकल्पना किया जा सकता है अन्यथा लोकतंत्र मृतप्राय हो जाता है और जनप्रतिनिधि निरंकुश और तानाशाह हो जाते हैं। पूर्व मुखिया बनारसी कुमार पासवान ने संवोधित करते हुए अपने कार्यकाल में उपलब्धियों को गिनाते हुए बच्चे हुए तथा अधुरा रह गए कार्यों के लिए उपस्थित जनसमूह से माफी मांगते हुए देखे गए वहीं पूर्व मुखिया बिरेंद्र पाण्डेय ने भी संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सराहे तथा आयोजन समिति को धन्यवाद दिये।

सामाजिक कार्यकर्ता और एक न्यूज पोर्टल के संपादक एवं निदेशक अलोक कुमार ने अपने संबोधन में कहें कि विजयादशमी का त्योहार असत्य पर सत्य का विजय का संदेश देता है और यह कटू सत्य है इसे नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने बल देकर कहे कि आप असत्य को परित्याग कर सत्य को आत्मसात करें और खबर सुप्रभात आपके सच्चाई और आवाज को पटना एवं दिल्ली तक पहुंचाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि खबर सुप्रभात का लोगो पर भी लिखा हुआ है कि “खबर नहीं आंदोलन”। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय यादव, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र यादव, पूर्व सरपंच शमीम अंसारी, वार्ड सदस्य सुभाष पाण्डेय, बलिया पंचायत के मुखिया पुत्र शत्रुघ्न कुमार भारती, योगेश ठाकुर, हरेंद्र कुमार यादव, पूर्व शिक्षक देवराज यादव, विजय ठाकुर, सुरेश ठाकुर , चंदर यादव सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

2 thoughts on “देवरा में सिंघल दीप का लड़ाई का नाट्य कला मंचन, दुर्गा पूजा के अवसर पर नृत्य कला का आयोजन, वर्तमान एवं पूर्व पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों ने फीता काट कर किया उद्घघाटन, 73 साल से हो रहा है आयोजन: ललन , जिले का नम्बर वन पैक्स है “परता ” , प्रतेयक पांच वर्षों पर सत्ता का परिवर्तन जरूरी: श्रवण, असत्य का परित्याग कर सत्य को आत्मसात करें जनप्रतिनिधि: आलोक”

  1. Wow, amazing weblog format! How long have you ever been running a blog for?
    you made blogging look easy. The entire glance of your
    site is wonderful, as neatly as the content! I saw similar here
    prev next and those was wrote by Drew63.

  2. Wow, amazing blog format! How lengthy have you been blogging for?
    you make running a blog look easy. The whole look of your site is fantastic, as
    smartly as the content material! I read similar here prev next and those was wrote by Drew07.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *