तजा खबर

मगही मगध नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की एक मार्मिक अपील, मगही भाषा को संवैधानिक दर्जा दिलाने को बनाएँ चुनावी मुद्दा

डीके अकेला का रिपोर्ट

मगही मगध नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस सिंह की अध्यक्षता में नवादा नगर के लाईनपार मिर्जापुर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पारस सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। मगध के स्वाभिमान के प्रतीक मगही भाषा को संवैधानिक दर्जा दिलाने की मुहिम भी पूरे मगध क्षेत्र का एक जबर्दस्त चुनावी मुद्दा है। इसे ध्यान रखें।
उक्त लोकसभा चुनाव के दौरान इस बात को तमाम प्रत्याशियों के बीच पहुंचाने की सख्त जरूरत है। इस बार मगही भाषियों ने एक अनमोल नारा दिया है कि ” जे करतन मगही के स्पोर्ट्स उनके देबय अबरी वोट ” मगही संघ के जाने-माने साहित्यकार भागवत प्रसाद ने कहा कि हम सबको अपनी मातृभाषा को सम्मान दिलाने के लिए इस चुनाव में अपने अधिकार का प्रयोग कर अपने- अपने क्षेत्र के प्रत्याशी के समक्ष अन्य जन उपयोगी मुद्दे के साथ- साथ ही मगही को संवैधानिक दर्जा दिलाने के मुद्दा को जोरदार ढंग से अवश्य रखें। संघ के जिला अध्यक्ष गौतम सरगम, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रवक्ता रवींद्र सिंह, सदस्य उमेश प्रसाद, बिमल सिंह, अखिलेश प्रसाद,,पंकज सिंह, अशोक कुमार आदि ने इस एतिहासिक मुद्दे को समर्थन करते हुए आम लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया है। य़ह मुद्दा लम्बे समय से उठते आ रहा है। इस बार इसे काफी संजीदगी से उठाया जाएगा।