तजा खबर

बस और डीजे ट्रॉली के बीच भयंकर टक्कर,1 महिला समेत 9 घायल हैं

डीके अकेला का रिपोर्ट

ज़िले के कौआ कोल प्रखंड व थाना के अंतर्गत बड़ राजी बाजार में रविवार को एक डीजे टाली का जबर्दस्त सीधी टक्कर में एक 20 वर्षीय महिला समेत 9 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। तमाम घायलों को उनके परिजनों और बाजार के स्थानीय लोगों के द्वारा कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ से 7 बच्चों को प्राथमिक उपचार के उपरांत नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कौआ कोल थाना क्षेत्र के बड़राजी बाजार में स्थानीय नीरज यादव के पुत्री की वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान डीजे ट्रॉली के पीछे महिलाएं और बच्चे डांस कर रहे थे। तभी कौआकोल बाजार से आ रही एक स्कूली बस के चालक नशे में चूर अपने होश खोकर डीजे लदी ट्रॉली में सीधी भयंकर टक्कर मारी ,जिससे ट्रॉली के पीछे डांस रहे महिला ममता देवी पति सुजीत यादव, नंदनी कुमारी, रानी कुमारी, सम्पूल कुमारी,अंजली व आराधना कुमारी, पूनम कुमारी तथा लक्ष्मी कुमारी बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद बेहद वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। तुरंत आनन- फानन में सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में समुचित इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। वहां से ममता देवी, नंदनी कुमारी, सम्पूल कुमारी, अंजली कुमारी, रीना कुमारी, आराधना कुमारी एवं पूनम कुमारी को प्राथमिक उपचार के उपरांत अच्छा ईलाज के दृष्टिकोण से सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया है। उक्त दर्दनाक हृदयविदारक घटना की सूचना मिलने के बाद कौआकोल थाना पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस जब्त कर ली है। जबकि पुलिस के पहुंचने के पहले मौक़े पर से बस चालक भागने में सफल हो गया। बस चालक के द्वारा अपना आपा पूर्णतः खो बैठने के चलते य़ह दुःखद व चिंतनीय हादसा हुई। उक्त जानलेवा हादसा से जान- माल की काफी बर्बादी हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असम्भव है। आम अवाम उक्त घटना में घायलों को जल्द से जल्द चंगा होने की दुआएँ माँगी।