तजा खबर

पंचायती राज विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन।

संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंन्तर्गत जनपद की ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल गांव बनाये जाने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंन्तर्गत जनपद की ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल गांव बनाये जाने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित 02 दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर आज दिनांक 21.05.2022 को जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी द्वारा जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और लघु सिंचाई, सभी ग्राम पंचायत सचिव, खंड प्रेरक एवं राज्य स्तर से ओ0डी0एफ0 प्लस बनाए जाने के लिए जनपद गाजियाबाद के चयनित 30 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानो को जनपद बुलंदशहर के विकास खण्ड खुर्जा की ग्राम पंचायत शहवाजपुर कनेनी में स्थलीय भ्रमण कराते हुए इण्डियन डवलपमेंट केन्द्र के माध्यम से अपनी ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल ग्राम बनाये जाने के लिए एस0एल0डब्ल्यू0एम0 के घटकों जैसे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए लीच पिट, सोक पिट, किचन गार्डन, सामुदायिक सोखता गड्ढे, नाडेप कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट पिट, पूर्व से निर्मित शौचालयों की मररमत, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, मॉर्डन गोबर गैस प्लांट एवं ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन अपशिष्ट के रूप में पायी जाने वाली प्लास्टिक के प्रबन्धन आदि के लिए विकसित डेमो मॉडल के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कराया गया। निरीक्षण के उपरान्त डी0पी0आर0ओ0 द्वारा सभी को अपनी ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल गाँव के रूप में यथाशीघ्र बनाये जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

2 thoughts on “पंचायती राज विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन।”

  1. Wow, incredible weblog layout! How lengthy have you ever been blogging for?

    you made running a blog glance easy. The entire
    glance of your web site is great, let alone the content material!

    I saw similar here prev next and those was wrote by Buena85.

  2. Wow, incredible blog layout! How long have you ever
    been blogging for? you made running a blog look easy.
    The full glance of your web site is excellent, let alone the content!
    I read similar here prev next and it’s was
    wrote by Lashaun06.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *