तजा खबर

अम्बे महोत्सव को ले तैयारी समिति की बैठक संपन्न

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

बुधवार को अंबे महोत्सव तैयारी को लेकर कुटुम्बा प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में औरंगाबाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष न्यास परिषद के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदर एसडीपीओ भी उपस्थित थे।18-19जनवरी को होने वाले अम्बे महोत्सव का तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहले दिन कलश यात्रा, झांकी, दीप यज्ञ, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दूसरे दिन क्विज एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता, कुश्ती व कबड्डी की प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसके लिए अलग-अलग उप समिति गठित की जाएगी। विधि-व्यवस्था एवं लायन आर्डर की जिम्मेवारी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष की होगी। महोत्सव में भाग लेने के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के जरिए किया जाएगा। इस दौरान सतबहिनी मंदिर समेत अन्य महत्वपूर्ण

जगहों पर पुलिस बल के अलावे दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाएगा। बैठक में प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता, सीओ अभय कुमार व मंदिर न्यास समिति सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, विधायक प्रतिनिधि अजय राम, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि ई. सुबोध कुमार सिंह, पंस सदस्य अतुल कुमार पांडेय, उपप्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, पंस सदस्य प्रतिनिधि कंचन कुमार गुप्ता, न्यास समिति सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, मिथिलेश मेहता, कांग्रेस अध्यक्ष नीलम सिंह, एसआई अनंत कुमार, योगेश सिंह, वेद प्रकाश तिवारी, मधुसूदन पांडेय, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

1 thought on “अम्बे महोत्सव को ले तैयारी समिति की बैठक संपन्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *