तजा खबर

लायर्स होल का शिघ्र निर्माण की मांग

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज के चैम्बर में जिला विधिक संघ औरंगाबाद के कार्यसमिति का एक टीम जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की और मांग किया कि केंद्र सरकार द्वारा आवंटित 80 लाख रुपए से जिला विधिक संघ औरंगाबाद में शिघ्रता से लायर्स होल का निर्माण कराया जाए, जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला विधिक संघ औरंगाबाद में लायर्स होल का निर्माण के ज़रूरी कागज़ात व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यवाही पुरी कर हाईकोर्ट पटना भेजा गया है, वहां से अनुमोदन के पश्चात शिघ्र ही भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता औरंगाबाद द्वारा प्रस्तावित लायर्स होल का निर्माण शुरू किया जाएगा, कार्य समिति के टीम के अध्यक्षता कर रहे महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय और जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव के अतुलनीय सहयोग से जिला विधिक संघ औरंगाबाद को एक सुंदर आधुनिक लायर्स होल मिलने वाला है जो जिला विधिक संघ औरंगाबाद की बड़ी उपलब्धि होगी, इससे पूर्व इस कार्य को पुन करने के लिए कनीय अभियंता प्रेमचंद कुमार ने 09/12/22 को मापी कर रिपोर्ट कार्यपालक अभियंता औरंगाबाद को भेजा दिया था जिस पर अनापत्ति जताते हुए जिला विधिक संघ  औरंगाबाद के कार्य समिति के टीम ने लायर्स होल के निर्माण शिघ्रता के लिए आज जिला जज से मुलाकात की , जिसमें कार्यसमिति के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने दी , वहीं
जिला जज के साथ एक और बेठक,


आज जिला जज के चैम्बर मे  जिला विधिक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष उमेश सिंह और महासचिव धर्मेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष शशी भूषण सिंह के साथ एक अहम बैठक हुई जिसमें जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला विधिक संघ दाउदनगर के लिए भी एक लायर्स होल का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए जिला विधिक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष और महासचिव को बेठक कर
शिघ्र ही नापी कराने आग्रह किया गया है ताकि उन्हें भी 80 लाख की लागत से लायर्स होल का लाभ मिले, जिला विधिक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष ने बताया कि बहुत की खुशखबरी है कि कि हमलोग को भी 80 लाख की लागत से अधिवक्ता समाज के लाभ के लिए आधुनिक लायर्स होल का निर्माण कराया जाएगा, इसमें सहयोग के लिए जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव जी का आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *