तजा खबर

बेगूसराय का पुराना अपराधिक रिकार्ड रहा है ।

अलोक कुमार, केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

बिहार का बेगूसराय जिला का पुराना अपराधिक रिकार्ड रहा है, आंकड़े बता रहा है कि बर्ष 2005 से 2022 तक बेगूसराय में प्रतिवर्ष 100-125 तक हत्या के घटना हुई है। लेकिन बिहार सरकार और बिहार पुलिस इसके प्रति कभी गंभीर नहीं रही है। 2005 में बिहार की जनता एनडीए के सरकार इस लिए बनाई थी कि बिहार अपराध मुक्त होगा लेकिन अपराधियों के प्रति न तो सरकार और नहीं पुलिस कभी गंभीर रही है तभी तो प्रत्येक वर्ष बेगूसराय सैंकड़ों हत्या का गवाह बनते रहा है। हां , अपहरण के घटनाओं में कमी जरूर हुआ है लेकिन व्यापारियों से वसूली तथा हत्या की घटनाओं में कभी कमी नहीं हुआ। 13 सितम्बर को घटना निश्चित रूप से आश्चर्य चकित करने वाली घटना का अपराधियों ने पुरी तरह से सोची समझी रणनीति के तहत दिया है और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल रही यह भी एक गंभीर मामला है कि अपराधियों ने घटना का

अंजाम देते हुए बाइक से जिस एन एच से लगभग 50 किलोमीटर का दुरी तय कर भागने में सफल रहा इस बीच चार पुलिस थाना और दो पुलिस चौकी स्थापित है लेकिन अपराधी अभी भी (लिखे जाने तक) पुलिस पकड़ से बाहर है इससे स्पष्ट होता है कि सरकार और बिहार पुलिस अपराधियों के प्रति कभी भी गंभीर नहीं रही है। जानकारी के अनुसार घटना के बाद रात से ही समस्तीपुर, पटना, बैशाली और बेगूसराय के पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रिय है लेकिन अपराधी अभी तक पकड़ में नहीं आ सका है।

1 thought on “बेगूसराय का पुराना अपराधिक रिकार्ड रहा है ।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *