तजा खबर

निर्दोष लोगों पर फर्जी मुकदमा करने वाले प्रभारी थाना प्रभारी को एसपी निलंबित करें : पूर्व विधायक

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने बुधवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि स्थानीय पुलिस की नाकामी तथा थाना प्रभारी के पक्षपातपूर्ण रवैया के कारण  हरिहरगंज शहर पिछले पांच दिनों से आंदोलित है।  दुकानें बंद है। जनजीवन अस्त व्यस्त है। अररूआ खुर्द स्थित मठ की जमीन पर अगर पुलिस द्वारा पहले दिन ही एक पक्ष को जाने से रोक दिया जाता। तो संभवतः इतना बड़ा आंदोलन की नौबत नहीं आती। परंतु उक्त जमीन का मामला अदालत में लंबित रहने के बावजूद थाना प्रभारी एक पक्ष को जमीन पर जाने से नहीं रोक सके। इसका प्रतिक्रिया स्वरूप यह स्थिति बनी हुई है। वहीं प्रभारी थाना प्रभारी निर्भय कुमार अपनी नाकामी छुपाने के लिए निर्दोष जनता पर झूठा मुकदमा दर्ज किया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे आवास पर हमला की नियत से आए युवक पर जमानती धारा लगाकर उसे छोड़ दिया जाता है। जबकि निर्दोष लोगों पर गैर जमानती धारा लगाई गई है। पूर्व विधायक ने भ्रष्ट थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग एस पी पलामू से की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीजी तथा मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। वहीं आवश्यकता हुई तो इसके लिए विधानसभा में धरना भी देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *