तजा खबर

कथाकार नीरज सिंह ने किया मंच का उद्घघाटन

हसपुरा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

साहित्य गतिविधि को निरंतर संचालित करने के लिए तथा सक्रियता बनाए रखने के लिए जन हुंकार नाम से ऑनलाइन मंच का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन जनवादी लेखक संघ बिहार के अध्यक्ष व वरिष्ठ कथाकार डॉ नीरज सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रो.अलखदेव प्रसाद अचल ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन युवा कवि जितेंद्र कुमार चंचल ने किया। डॉक्टर नीरज सिंह ने कहा जिस तरह से साहित्यिक कार्यक्रमों की गतिविधि धीमी पड़ी है, वैसी स्थिति में विज्ञान के इस युग में ऑनलाइन साहित्यिक कार्यक्रम काफी महत्व रखता है। जिससे कई राज्यों के साहित्यकार एक साथ आसानी से जुड़ते हैं और किसी विशेष विषय पर परिचर्चा का आयोजन करते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनवादी लेखक संघ बिहार राज्य के सचिव कुमार अमिताभ ने कहा ऑनलाइन कार्यक्रम साहित्यिक गति को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।यह साहित्यकारों के लिए सुलभ साधन बन गया है। अपने अध्यक्षीय वकु में प्रो.अचल ने कहा जन हुंकार ऑनलाइन मंच का मकसद अधिक से अधिक साहित्यकारों को एक साथ जोड़ना है ।ताकि साहित्यिक गतिविधि जारी रहे। उन्होंने कहा यह मंच “कला जीवन के लिए” के उद्देश्य पर अपनी रचनाशीलता का प्रदर्शन करेगा। यह आनलाइन कार्यक्रम महीने में दो बार किये जायेंगे। जिसमें विभिन्न विधाओं पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि शायरों ने कविता पाठ किया। जिसमें नीरज सिंह, कुमार विनीताभ, इकबाल अख्तर दिल,पवन तनय, दीपक ग़ाज़ीपुरी, राजेश कुमार विचारक, श्रीनिवास मंडल, जितेन्द्र कुमार चंचल समुन्दर सिंह की कविताएं खूब सराही गयीं।इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार शंभू शरण सत्यार्थी, बीरेंद्र प्रसाद अंबुज कुमार, गोपेन्द्र कुमार सिन्हा गौतम, बीरेंद्र कुमार खत्री सहित कई गणमान्य लोग आनलाइन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *