तजा खबर

हसपुरा में युवा संसद का आयोजन

हसपुरा से अलखदेव प्रसाद अचल का रिपोर्ट

हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में नेहरू युवा केन्द्र औरंगाबाद के तत्वावधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद’अचल’ ने

की, जबकि कार्यक्रम का संचालन लोकगीत गायक मनोज मंजुल ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख विजय यादव ने किया। जिनका सहयोग जिला परिषद सदस्या चंदा प्रवीण,जिप प्रतिनिधि अखलाक अहमद, पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख अनिल आर्य,प्रो. अलखदेव प्रसाद’अचल’, साहित्यकार शंभू शरण सत्यार्थी ने किया। तदोपरांत नेहरू युवा केन्द्र औरंगाबाद की ओर से आगत अतिथियों को अंगवस्त्र और मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला युवा पदाधिकारी हेमंत कुमार मथुरिया और लिपिक नवीन कुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और देश के विकास में युवाओं के योगदान पर प्रकाश डाला।
तदोपरांत जी -20अध्यक्षता महता पर शंभू शरण सत्यार्थी, मोटे अनाज का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस प्रो.अलखदेव प्रसाद अचल,जीवन मिशन पर अनिल आर्य एवं नशामुक्ति और महिला उत्पीड़न विषय पर अशोक कुमार ने विस्तार से चर्चा की। संसद कार्यक्रम में युवाओं ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
आगत अतिथियों ने भी इस कार्यक्रम को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में जोश और उत्साह जगता है। जिसकी वजह से कठिन काम भी आसान दिखने लगता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय सिंह सैनी, समुंदर सिंह,रामजीत राम, अमृता कुमारी,अमित कुमार, मंटु कुमार की भूमिका काफी सराहनीय रही।

1 thought on “हसपुरा में युवा संसद का आयोजन”

  1. Para despejar por completo tus dudas, puedes averiguar si tu esposo te está engañando en la vida real de varias maneras y evaluar qué pruebas específicas tienes antes de sospechar que la otra persona te está engañando.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *