तजा खबर

एसपी का अनोखा पहल : सभी थाना में अब होगी स्टेशन डायरी ऑनलाइन, 16 दिसंबर से ऑनलाइन स्टेशन डायरी का कार्य औरंगाबाद जिला के सभी पुलिस थाना में आरंभ,

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

थाना की कार्यशैली को बेहतर और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए बिहार पुलिस के द्वारा उठाए गए। कई कदम के अंतर्गत 16 दिसंबर से औरंगाबाद जिला के सभी थाना में स्टेशन डायरी को CCTNS PORTAL पर रियल टाइम में ऑनलाइन कर दिया गया है। 16 दिसंबर से सभी थाना में

ऑफलाइन होने वाली स्टेशन डायरी के कार्य को बंद करते हुए रियल टाइम में ऑनलाइन कर दिया गया है। अब थाना आने वाली सभी आम जनता की जो भी शिकायत या अन्य कोई फ़रियाद होती थी, जिसमें पहले ऑफलाइन स्टेशन डायरी प्रविष्ट करने में कई बार देरी हो जाती थी। उसे बचा जा सकेगा और आम जनता का थाना में जाने पर समय भी बचेगा, क्योंकि ऑफलाइन स्टेशन डायरी होने से त्वरित रूप से सभी की शिकायतों को ऑनलाइन रजिस्टर करने के उपरांत उस पर कार्रवाई भी जल्द आरंभ हो जाएगी। औरंगाबाद पुलिस बिहार पुलिस के जन-जन की ओर बढ़ते कदम के उद्देश्य को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है और लगातार प्रयास कर रही है कि आमजन को थाना में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े और त्वरित रूप से उनकी समस्याओं को पारदर्शी ढंग से निराकरण किया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *