तजा खबर

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र का दैनिय हाल से आखिर उबारेगा कौन यह एक यक्ष प्रश्न बनते जा रहा है, सिकायत करने पर सीडीपीओ बरस पड़ते हैं सिकायत कर्ताओं पर , खबर सुप्रभात के मोबाइल कैमरा झपट कर कर दिया बहुतेरे साक्ष्य को डिलीट और दे डाले धमकी उसके बाद अपने मोबाइल फोन से कराते हैं अपने पति से बात, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किये घटना का निंदा , जदयू नेता बीरेंद्र पाण्डेय नें भी सीडीपीओ से मिलकर उनके कार्य शैली पर उठाया सवाल तथा बिडियो से भी किये सिकायत

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का खस्ता हाल है , समय पर नहीं खुलना , बच्चों को मिलने वाले पोषाहार में कटौती एवं घपला – घोटाला का बोलबाला , सिकायत करने पर सीडीपीओ उल्टे सिकायत कर्ता पर ही गुस्सा जाना तथा धमकी देना यहां तक कि आज खबर सुप्रभात द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का दैनिय हालात को जानकारी देने पर उल्टे धमकी देना और मोबाइल फोन को झपट कर अनेकों साक्ष्य को डिलीट कर देना तथा अपने मोबाइल फोन से पती से बात कराना यह एक अजीब और आश्चर्यजनक घटना है। कुटुम्बा प्रखंड में आंगनबाड़ी केन्द्रों का खस्ता हाल और सीडीपीओ द्वारा सुधार और जांच नहीं करने का भी शिकायत उनके कार्यालय कक्ष में उनसे किया गया तथा उनके कार्य शैली पर भी सवाल उठाया गया , जदयू नेता बीरेंद्र पाण्डेय नें भी सीडीपीओ के कार्य शैली तथा उनके द्वारा खबर सुप्रभात के मोबाइल कैमरा से साक्षृय मिटाने के घटना का शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से उनके कार्यालय कक्ष में किया , प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी सीडीपीओ के कार्यों का नींदा करते हुए कहे कि यह घटना का निंदा करता हूं तथा जानकारी प्राप्त करना और शिकायत करना लोकतंत्र में सभी नागरिक तथा पत्रकारों का अधिकार है और अधिकारियों को इसमें सहयोग करना उत्तरदायित्व बनता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *