तजा खबर

पंचायत में महा घोटाला के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में पीएलआई दाखिल, मानवाधिकार आयोग से भी गुहार, अपने ही जाल में फंसते दिख मुखिया ने खोया आपा, जुटे विषाक्त वातावरण और अपराधीक पृष्ठभूमि तैयार करने में

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परता में मुखिया श्याम बिहारी राय एवं अधिकारियों तथा बिचौलियों के मिली भगत से बर्षो से हो रहे महा घोटाला तथा जन शिकायत के बावजूद अधिकारियों द्वारा कारवाई के बदले जांच के नाम पर लीपापोती तथा दोषियों को बचाने के

पीएलआई के जानकारी देते उच्च न्यायालय के अधिवक्ता

विरुद्ध परत गांव निवासी व समाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार ने पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर न्याय और कारवाई के लिए गुहार लगाया है। इस संबंध में आकाश के अधिवक्ता ने बताया कि मामले का अध्ययन कर जनहित याचिका दायर किया गया है। अधिवक्ता ने बताया कि पुरी उम्मीद है कि पटना उच्च न्यायालय से जनहित को देखते हुए शीघ्र न्याय मिलेगा। एकं अन्य जानकारी के अनुसार आलोक कुमार ने बिहार मानवाधिकार आयोग से मुखिया द्वारा समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण विगाडने तथा अपमानित और समाजिक तथा मानसिक रूप से उत्पीड़ित करने के ख्याल से झुठ घटना दर्शाते हुए एससी एसटी एक्ट के तहत मुखिया द्वारा फर्जी मुकदमा करने का जांच और न्याय का मांग किया है। आलोक ने कहा कि मुखिया स्वयं द्वारा बुने गए जाल में फसते दिख अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं तथा बौखलाए हुए हैं और घबराहट में विषाक्त वातावरण तथा अपराधिक पृष्ठभूमि तैयार करने में जुटे हैं। जांचोपरांत पुलिस प्रशासन अविलंब मुखिया पर नकेल कसते हुए कारवाई सुनिश्चित करें अन्यथा मुखिया भिन्न भिन्न जांच का सामना करने के बजाए अपराधिक पृष्ठभूमि तथा विषाक्त वातावरण तैयार करने में जुटे हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *