तजा खबर

स्टेट बार काउंसिल पटना चुनाव का मतदान कल, मतदान से चुने जाएंगे पच्चीस सदस्य

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने आज संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कल जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के केन्द्रीय कक्ष में दो मतदान बुथ पर जिला विधिज्ञ संघ और अधिवक्ता संघ औरंगाबाद के 715 मतदाता

मतदान में हिस्सा लेंगे, इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं विडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है, सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया गया है कि अपनी अपनी परिचय पत्र लेकर आए और कुल 157 उमीदवार में कम से कम पांच और अधिकतम पच्चीस उम्मीदवार को वोट करना है जो अंग्रेजी अक्षर में होंगे जैसे ONE, TWO, THREE, FOUR, FIVE, में रहेंगे, टिक नहीं लगाना है, 1,2,3,4,5 नहीं लिखना है, अधिवक्ता ने आगे बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए स्टेट बार काउंसिल पटना ने दो निवार्चन पदाधिकारी को औरंगाबाद भेजा है तथा जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह को निवार्चन पीठासीन पदाधिकारी बनाया है अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह को उप पीठासीन पदाधिकारी बनाया है, चुनाव में मतदान से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के न्यायिक कार्य बाधित नहीं होंगे और अधिवक्तागण न्यायिक कार्य में भाग लेते हुए मतदान में हिस्सा लेंगे,आज प्रचार में आखिरी दिन भारी गहमागहमी रही और अधिकांश उमीदवार अपने अपने जीत के दावा करते दिखे।

3 thoughts on “स्टेट बार काउंसिल पटना चुनाव का मतदान कल, मतदान से चुने जाएंगे पच्चीस सदस्य”

  1. Greetings everyone, This webpage is terrific and so is how the matter was expanded. I like some of the comments as well although I would prefer we all maintain it on topic in order add value to the subject.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *