तजा खबर

मरीजों की सेवा में पूरी रात लगे रह रहे सल्लू खान, सदर अस्पताल पहुंचने वाले हीट वेव के मरीजों को उपलब्ध करा रहे बर्फ की सिल्ली, मानवता की सेवा करना मानव का कर्तव्य : सल्लू खान

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट

मरीजों के लिए सहयोग पूरी रात लगे रहते हैं। आने वाले हर मरीज को बर्फ की व्याख्या के साथ-साथ मरीजों को चिकित्स के अनुसार सर पर बराबर की पट्टी स्वयं करते हुए नजर आए। सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीज को बाहर की दवाइयां लाने में 11 से 12 की रात हो जाती है तो मेडिकल खुलवा कर भी अपने निजी ऐसा से सेवा दे रहे हैं। सेवा देने में पीछे नहीं हटे। सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को वार्ड में न तो कूलर, न तो एसी पंखा मिल रहा है। नहीं डिस्टर्ब को लेकर कोई व्यवस्था की गई है। हिट स्ट्रोक से पीड़ित मरीज के स्वजन बर्फ और ठंडी पानी के लिए तड़प रहे थे। हीट स्ट्रोक से प्रभावित काफी संख्या में मरीज पहुंच

रहे हैं। अधिकतर लोगों को बुखार दिमाग पर हावी हो रहा है
 सल्लू ने कहा कि हिट स्ट्रोक को देखते हुए सदर अस्पताल में बर्फ से लेकर लू की सारी दवाईयों को मेरे द्वारा मरीजों को दिलाया जा रहा है। मरीजों के लिए दवा की कोई कमी नहीं होगी। हीट स्ट्रोक से निपटने के लिए हर तरह से तैयारी की जा रही है। एंबुलेंस को अलर्ट रखा जाएगा। अगर किसी मरीज की तबीयत अधिक खराब होती है तो बेहतर इलाज के लिए किसी भी स्थिति में बड़े अस्पताल में भेजा जाएगा। सल्लू ने बताया कि सदर अस्पताल में भीड़ बढ़ती ही जा रही है और अस्पताल के स्वास्थ कर्मियों को भी सहयोग में लगे रहना चाहिए। हमलोग मरीजों की सेवा के लिए हर समय तैयार हैं ताकि मरीजों और उनके स्वजनों को कोई कठिनाईया न हो सके। कहा कि सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को कांग्रेस नेता सल्लू खान इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाने में मदद कर रहे है। हिट स्ट्रोक को लेकर अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं की गई है। आईसीयू वार्ड भी 25 दिनों से बंद पड़ा है। हमारा जो लक्ष्य और जरूरतमंद लोगों की मदद करना एक मिशन के रूप में जब कार्य किया जाता है तो उसे सफलता की ओर निरंतर आगे बढ़ता है। दूसरों की पीड़ा देखकर उनकी मदद करना और निरंतर उनके बीच में जाकर समस्याओं को सुनना यही हमारा कर्तव्य है और हम आगे भी जिलावासियों की मदद करने पर तत्पर रहते हैं।

2 thoughts on “मरीजों की सेवा में पूरी रात लगे रह रहे सल्लू खान, सदर अस्पताल पहुंचने वाले हीट वेव के मरीजों को उपलब्ध करा रहे बर्फ की सिल्ली, मानवता की सेवा करना मानव का कर्तव्य : सल्लू खान”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *