तजा खबर

किसान संघर्ष मोर्चा ने जारी किया सर्वेक्षण रिपोर्ट, सीडी का नल तोड़ने का लगाया आरोप, बह रहा है अवैध रूप से पानी: बालेश्वर प्रसाद

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

भीम बराज तक उत्तर कोयल नहर के निरीक्षण संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने मोर्चा के सचिव सह उतरी गुरारू के जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में 21जुलाई को किया गया। सर्वेक्षण का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए बालेश्वर प्रसाद ने मिडिया को बताया की 21 जुलाई को समय अपराह्न 4 बजे निरीक्षण टीम में शामिल उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के सचिव सह गुरारु उत्तरी के

जिला पार्षद साथी बालेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया एवं जिला पार्षद साथी नंदलाल सिंह , कोषाध्यक्ष साथी उपेंद्र कुमार , उपाध्यक्ष साथी धनेश यादव , उपसचिव साथी अशोक यादव , उपकोषाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया साथी देवलाल सिंह , सक्रिय सदस्य साथी राम प्रवेश सिंह एवं विकास कुमार ने बताया कि उत्तर कोयल नहर का निरीक्षण 281 R D ( सिरौंधा ) से शून्य R D ( मुहम्मदगंज भीम बराज ) तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया । नहर की स्थिति यह है कि अनेक स्थानों पर सीडी का नल फोड़ दिया गया है और अवैध रूप से पानी बहाया जा रहा है । नहर में पानी अभी केताकी तक पहुंच रहा है, लेकिन पानी के अवैध बहाव के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है । अम्बा , नवीनगर ,जपला साईड में उत्तर कोयल नहर का पानी आ रहा है । हालांकि भीम बराज से मात्र 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है । भीम बराज पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि उत्तर कोयल नदी के अधिग्रहण क्षेत्र में वर्षा पर्याप्त नहीं हो रही है , इसलिए बराज में पानी का अभाव है । यदि वर्षा पर्याप्त मात्रा में होगी , तो बराज में पानी पर्याप्त मात्रा में जमा होगा और तब 2050 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा । मोर्चा के साथियों का मानना है कि यदि पानी के अवैध बहाव को रोक दिया जाएगा और 2050 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा तो निश्चित ही जी० टी० रोड से नीचे दस प्रखण्डों में पानी पहुंच जाएगा । निरीक्षण टीम के साथी लोग भीम बराज से संध्या 5 बजे कुटकू डैम का अवलोकन करने हेतु रवाना हो गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *