तजा खबर

सदर अस्पताल में ना पानी, ना कूलर, ना एसी, और ना ही कोई सेवा व्यवस्था, सदर अस्पताल कि बदहाली पर कोंग्रेस नेताओं ने पूर्व राज्यपाल को कराया अवगत, पूर्व राज्यपाल ने डीएम को लिखा पत्र, पूर्व राज्यपाल ने डीएम को भेजा पत्र कहा कि सदर अस्पताल मामले में हो जल्द से जल्द करवाई, डीएम ने कहा की सदर अस्पताल मामले में गलत करने वालो पर होगी सख्त करवाई

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के सदर अस्पताल में कुरव्यवस्था को देखते हुवे राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मो शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बुधवार को पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार से मुलाकात कर सदर अस्पताल की बदहाल स्थिति को अवगत कराया बल्कि इस समस्या से निजात दिलाने कि मांग की। जिले में बेतहासा गर्मी पड़ रही है 44-45 डिग्री सेल्सियस तापमान से जिले के लोग परेशान है। जिला प्रशासन ने औरंगाबाद में येलो अलर्ट जारी किया है हीटवेव को देखते हुवे। सदर अस्पताल प्रबंधन पर कोई ध्यान

नहीं दे रहा है। दशा यह है कि कड़ाके की गर्मी में अस्पताल के चौखट पर कई मरीजों की सांसे टूट रही है यह वही लोग है जिनकी मौत सरकारी आंकड़ों में दर्ज़ नहीं हो पा रही है। कांग्रेस नेता सल्लू खान ने राज्यपाल को बताया कि सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है परंतु सदर अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं है। यहां सारे एसी बंद पड़े हुए हैं। पुरुष वार्ड में एक भी एसी नही लगा हुआ है। वहीं महिला वार्ड में दो एसी है और दोनो बंद पड़े हैं। नशा उन्मूलन विभाग में चार एसी लगा हुआ है परंतु चारो बंद पड़े है। मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति किया जा रहा है। मरीज इस गर्मी में तप रहे हैं। एसी का ठंडी हवा उन्हें नसीब नहीं हो रही है। यह देखते अस्पताल कर्मी अपने एसी वाले कक्ष से बाहर नहीं निकल रहे हैं। यही नहीं अस्पताल में पीने का पानी का किल्लत पड़ा हुआ है। मरीजों को आरओ का पानी नहीं मिल रहा है। मरीज पानी के लिए अस्पताल में प्रतिदिन भटक रहे हैं। लगा हुआ आरओ प्लांट भी बंद पड़ा है। वर्तमान में कांग्रेसी समाजसेवा कार्यकर्ताओं के द्वारा सदर अस्पताल की हर वार्ड में पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। दिन के साथ रात का तापमान लगातार बढ़ रहा है। दिन में धूप व गर्म हवा की जुगलबंदी ने हलाकान कर रखा है, तो रात में उसमभरी गर्मी बेचैन किए हुए है। भीषण गर्मी की इस मार में अस्पताल में भर्ती मरीज, घायल व प्रसूताओं की फजीहत हो रही है। अस्पताल प्रबंधन ने गर्मी से मरीजों को बचाने के लिए जो इंतजाम किए हैं, वह नाकाफी साबित हो रहे हैं। बीमारी से जूझ रहे मरीज गर्मी सहन नहीं कर पा रहे। इस कारण कई मरीज अपने घर से पंखे ले कर आ रहे हैं। आईसीयू वार्ड में गंभीर बीमारी के मरीजों को रख कर इलाज किया जा रहा है। वार्ड में कई ऐसे मरीज भी भर्ती है जिन्हे ऑक्सीजन लगा है तो कुछ मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। वार्ड में पंखा न होने के कारण मरीज व परिजन परेशान होते हैं। आईसीओ वार्ड से कुछ मरीज को एसी बंद होने के कारण वार्ड के बाहर पहुंच जाते है। सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने के कारण मरीजों को रेफर का पुर्जा थमाया जा रहा है। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मरीज को रेफर कर दिया जाता है। स्थिति यह होती है कि रेफर के दौरान इलाज के बिना कई मरीजों की जान चली गई है। इस पर न तो अधिकारियों का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का। यहां हमेशा बड़ी घटना के बाद चिकित्सक का पदस्थापन का वादा किया जाता है परंतु यह केवल वादा तक ही रह जाता है। अगला दिन से इस पर कोई चर्चा नहीं होता है। और नाही सदर अस्पताल में मरीजों को दवाई मिलती है ना ही कोई अल्ट्रासाउंड जैसी सेवा की कोई व्यवस्था है। पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कांग्रेसी नेताओं कि बातों को सुनकर डीएम के नाम से पत्र लिखकर करवाई करने की बात कही है। वही कांग्रेसी नेताओं ने निखिल कुमार के दिए हुवे आवेदन को डीएम सौहर्ष भगत को सौंपा है जिसपर डीएम ने कहा है कि जल्द ही इस मसले पर हम जांच कर उचित करवाई करेंगे। जो भी सदर अस्पताल के दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई कि जायेगी। इस मौके पर अरविंद शर्मा, राशिद अली खान, चुलबुल कुमार सिंह, राकेश कुमार उर्फ पप्पू, रिपुदमन सिंह, दिलीप सिंह, प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, रवि सिंह राजपूत, रवि सिंह, जोगिंदर कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, शंभू कुमार सिंह, पूर्व मुखिया बद्री नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।

2 thoughts on “सदर अस्पताल में ना पानी, ना कूलर, ना एसी, और ना ही कोई सेवा व्यवस्था, सदर अस्पताल कि बदहाली पर कोंग्रेस नेताओं ने पूर्व राज्यपाल को कराया अवगत, पूर्व राज्यपाल ने डीएम को लिखा पत्र, पूर्व राज्यपाल ने डीएम को भेजा पत्र कहा कि सदर अस्पताल मामले में हो जल्द से जल्द करवाई, डीएम ने कहा की सदर अस्पताल मामले में गलत करने वालो पर होगी सख्त करवाई”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *