तजा खबर

गायब युवक व युवती को बरामद करने हेतु पुलिस से गुहार

डीके अकेला का रिपोर्ट

ज़िले के कौआ कोल थाना क्षेत्र के एक गांव से 10 मार्च 2024 से गायब लड़की के माता-पिता ने स्थानीय थाने में जाकर आवेदन देकर गायब पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है। लड़की की माँ द्वारा प्राथमिकी कौआकोल थाना में दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि गांव के ही सुमित कुमार नामक युवक द्वारा उसकी 19 वर्षीय पुत्री को गलत नियत व मंशा से घर से भगा कर ले चला जाया गया है। पता चलने पर जब उसके पिता से इस संदर्भ में शिकायत किया तो पहले उसके पिता द्वारा लड़की को वापस दिलाने का आश्वासन दिया गया । जब 24 अप्रैल को पुनः उससे लड़की वापस कराने को की बात कही गई, तो लड़के की पिता ने अपने सभी परिवार के सदस्यों के साथ उसे धक्का मुक्केबाजी कर वहां से भगा दिया और लड़की वापस करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद लड़की की माँ पुलिस की चौखट पर न्याय के लिए पहुंच कर अपनी लड़की को अविलंब बरामद करने की गुहार लगाते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। लड़की की माँ ने अंदेशा जताई है कि उन लोगों द्वारा लड़की की निर्मम हत्या भी कर दी जा सकती है। लड़की के माता-पिता का हाल काफी ग़मगीन, चिंतनीय और नाजुक हो गई है।
दूसरी ओर लापता पुत्र को पुलिस से खोजने की गुहार लगाई है।


नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बस्तीबीघा निवासी पंकज कुमार का 17 वर्षीय पुत्र सुमन सौरव पिछले एक सप्ताह से लापता है। जिससे परिजनों की चिंता और परेशानी काफी बढ़ी हुई है। स्वजनों अपने रिश्तेदारों तथा इष्ट मित्रों के घर बेहद खोजबीन की। लेकिन अभी भी लापता छात्र का अता-पता नहीं चल पाया है। इस संदर्भ में लापता छात्र के पिता पंकज कुमार ने हिसुआ थाना में आवेदन देकर अपने गुमशुदा पुत्र को तुरन्त खोजने की गुहार लगाई है। उसके पिता ने बताया कि 21 अप्रैल 2024 को 9 बजे सुबह से अपने घर से पढ़ने के लिए कोचिंग गया था। उसके बाद से अब तक घर वापस नहीं लौटा है। वह अपने पास मोबाइल रखे हुए हैं ,जिसका नंबर 9234156443 है। घर से निकले 7 दिन बीत जाने के बाद कोई अबतक सुराग नहीं मिलने से बेहद परेशानी और चिंता काफी बढ़ी हुई है।