तजा खबर

जम्होर पुलिस ने अवैध बालू खनन में लगे जेसीबी सहित चालक को किया गिरफतार

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

16 मई को पुलिस अधीक्षक महोदया औरंगाबाद के निर्देशन में जम्होर थाना द्वारा ग्राम-गिजना में पुनपुन नदी में बालू उठाव करते हुए 01 JCB को जप्त किया गया एवं JCB ड्राइवर राजू कुमार

पिता गुप्तेश्वर सिंह ग्राम-गिजना थाना जम्होर को गिरफ्तार कर खनन पदाधिकारी को सुचित किया गया है।