तजा खबर

जिला विधिक संघ में अभिनंदन समारोह का आयोजन,नया सभा भवन बनाने का घोषणा से प्रसन्नता ब्याप्त

औरंगाबाद से अधिवक्ता सतीश स्नेही का रिपोर्ट


आज़ जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के केन्द्रीय कक्ष में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता और विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया संचालन कोषाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह

ने किया धन्यवाद ज्ञापन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया , अपने स्वागत भाषण में रसिक बिहारी सिंह ने कहा दोनों अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि यह शहर सबका है और साफ़ सफाई की जिम्मेदारी हम सभी की है स्वच्छता में सभी का योगदान से ही शहर का
सौन्दर्य करण सफल होता है , दोनों अतिथियों को जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह सहित अधिवक्ताओं ने साल बुके देकर माला पहनाकर स्वागत किया, रेडक्रॉस अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने कहा कि पेयजल समस्या एक गम्भीर समस्या है जिसकी निदान के लिए यथासंभव प्रयास जारी हैं नगर परिषद अध्यक्ष और हम 2007 से ही सकारात्मक सोच से जिले के विकास और सौंदर्यकरण के लिए प्रतिदिन प्रयासरत हैं रात्रि लाइट व्यवस्था,
कई सुंदर पार्क,साफ सफाई इस शहर के विकास का पहचान हो गया है, मौजुदा हालात में जिले में पानी संरक्षण आवश्यक हो गया है आप सभी भी जागरूकता फैलाएं की बरसाती पानी को भूमि के अंदर जाने दे और पानी का दुप्रयोग न करें,
नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना पर काम जारी है इसी के तहत शहर में सिर्फ गांधी मैदान के बगल में ही मांसाहारी दुकान रहेंगे, पेयजल के समस्या को दुर करने के लिए 15 टैंकर पानी प्रतिदिन आपूर्ति कराई जा रही है,125 बोरिंग हो रही है और वृहद नल जल योजना के के अंतर्गत कुछ वार्डों में कार्य जारी है बाकी बचे वार्डों के लिए टेंडर जारी किया गया है, आगे बताया कि जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में सभाभवन की कमी खलती है हम उसके शिघ्र निर्माण के लिए आवश्यक फंड उपलब्ध कराएंगे और जिला विधिज्ञ संघ के साफ सफाई के समुचित व्यवस्था होगी, धन्यवाद ज्ञापन में महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि आज जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद, औरंगाबाद के महाराणा प्रताप और
भामाशाह के वंशज के जोड़ी को सम्मानित कर
विकास के कार्यों के लिए उत्साहित किया है कोरोना काल में भी इनका योगदान सराहनीय रहा है और इन दोनों के टीम सौंदर्यकरण में औरंगाबाद को बहुत आगे तक ले कर जाएगी, सतीश कुमार सिंह द्वारा पूर्व में प्राप्त आर ओ से प्रतिदिन 500 लिटर पानी संघ को उपलब्ध हो रही है, वार्ड पार्षद मरबुब आलम ने भी विकास में योगदान की बात कही,इस अवसर पर उपस्थित थे वरीय अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद योगी, रामकिशोर शर्मा, देवीनंदन सिंह, शिवलाल मेहता, अमित कुमार, विरेन्द्र कुमार दुबे,संत सिंह, ओंकार सिंह,अनील कुमार सिंह, नृपेश्वर सिंह देव, सतीश कुमार स्नेही, कमलेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह , प्रदीप कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, बैजनाथ सिंह, रामदुलार मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, टुनटुन सिंह,सीयाराम पांडे , नंदीकेश्वर साव, देवकांत,राणा सरोज सिंह, अंजलि सरोज, हरेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह अवधेश पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.

2 thoughts on “जिला विधिक संघ में अभिनंदन समारोह का आयोजन,नया सभा भवन बनाने का घोषणा से प्रसन्नता ब्याप्त”

  1. ¿Qué debo hacer si tengo dudas sobre mi pareja, como monitorear el teléfono móvil de la pareja? Con la popularidad de los teléfonos inteligentes, ahora existen formas más convenientes. A través del software de monitoreo de teléfonos móviles, puede tomar fotografías, monitorear, grabar, tomar capturas de pantalla en tiempo real, voz en tiempo real y ver pantallas de teléfonos móviles de forma remota. https://www.xtmove.com/es/how-to-monitor-my-partner-cell-phone-without-target-phone/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *