तजा खबर

उत्सवी महौल में राष्ट्रीय लोक का आयोजन, वादकारियों पर दिखा संतोष का भाव, जिला जज से तिरंगा पाकर गदगद हुए।

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत, लोक अदालत एक उत्सवी माहौल में तब तब्दील हो गया है जब राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वाद के निष्पादन के पश्चात् जिला एवं सत्र न्यायाधीष द्वारा स्वयं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उपहार स्वरूप वादकारियों प्रदान किया गया और तिरंगा प्रदान करते हुए जिला जज द्वारा कहा गया कि इसे आप अपने घर पर आज से लगाईये, और इसकी सेल्फी को सोसल मीडिया के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भेजीए और इसे भविष्य के लिए संभालकर रखीय। जिला जज द्वारा कई वादकारियों जिनका मामला राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलह हो गया है राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रदान किया गया। इसके लिए जिला जज द्वारा स्वयं पहल करते हुए प्रत्येक बेंच के पास जाकर तिरंगा प्रदान किया गया, साथ ही सभी बेंच को भी जिला जज द्वारा निदेषित किया गया था कि आपके बेंच में मामला का निष्तारण होता है तो पक्षकार को खुषी-खुषी तिरंगा देकर उन्हें विदा किजिए। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के समय पुरा प्राधिकार भवन भी जैसे तिरंगामय हो गया था और हर स्थल को व्यवस्थित तथा सुसज्ज्ति किया गया था, जिससे प्रतीत हो रहा है कि आज ही वास्तव में पुरा उत्सव है। हर घर तिरंगा अभियान चलने के कारण 15 अगस्त तथा आगे भी यह अमृत काल जारी रहने की बात कही गयी।
       जिला जज एवं सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा खुद व्यवहार न्यायालय के नये भवन जो शहर का सबसे ऊँचा भवन है पर काफी उ्चा तिरंगा लगाया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में आये हुए सभी वादकारियों से हर घर तिरंगा मुहिम के तहत दिनांक 13.08.2022 से 15.08.2022 अपने अपने घर पर तिरंगा लगाकर स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगाठ आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन करने हेतु अपील की गयी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *