तजा खबर

उप मुखिया भी पंचायत में घोटाला और मुखिया द्वारा झुठे मुकदमा और शिकायत कर जनता को डराने का आरोपों पर लगाया मुहर , स्थानीय प्रशासन घोटालेबाजों के लिए लठैत हुआ साबित, भारतीय डाक से भेजा गया सरकार व जिला प्रशासन को मांग पत्र: आकाश, बहादुर जनता को धन्यवाद , जिलाधिकारी जारी करें श्वेत पत्र: संजय यादव


अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परता म०विद्यालय के प्रांगण में जिलाधिकारी व स्थानीय अधिकारियों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। एक तरफ जिलाधिकारी जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे तो दुसरी तरफ

कुछ ही दुरी पर भलूवाडी खुर्द – परता पथ किनारे एक मैदान में ग्रामीणों ने पंचायत में मुखिया द्वारा योजनाओं में मनमानी, योजना के राशि में बंदर बांट तथा फर्जी ग्राम सभा तथा भलूवाडी खुर्द प्रा०विद्यालय मे नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी का फर्जी प्रमाण पत्र का न्यायालय के देखरेख में उच्चस्तरीय जांच कराने, 30 नवम्बर को मुखिया श्याम बिहारी राय उर्फ श्याम बिहारी पासवान द्वारा ग्रामीणों पर झूठा आरोप लगाते हुए एसपी को भेजे गए आवेदन का एन आई ए से जांच कराने के मांगों को लेकर धरना दिया। धरना का नेतृत्व पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय यादव एवं सीमरहुआ निवासी समाजिक कार्यकर्ता भीम कुमार वर्मा कर रहे थे। धरना में ग्राम पंचायत परता के बर्तमान उप मुखिया ने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों का धरना में शामिल होकर ग्रामीणों द्वारा आयोजित धरना का समर्थन किया तथा मुखिया द्वारा किए गए झूठे मुकदमा तथा शिकायत के आरोपों पर मुहर लगाया है। इस संबंध में परता निवासी व समाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार ने खबर सुप्रभात को बताया कि अधिकारियों द्वारा ग्रामीण जनता के मांगों को नज़र अंदाज़ किया गया तथा मांग पत्र भी नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि धरनार्थियों द्वारा मजबूरन भारतीय डाक विभाग द्वारा मांग पत्र को बिहार सरकार और जिला प्रशासन को भेजा है। आकाश ने स्थानीय प्रशासन पर धरना को डिस्टर्ब करने तथा धरना भ्रष्टाचारियों के लठैत के रूप में कार्य करने का गंभीर आरोप लगाया तथा कहा कि कानून व लोकतंत्र के रक्षक ही भक्षक बन गया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने धरना को सफल बनाने के लिए बहादुर जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और घोटाला के संरक्षण देने वाले अधिकारी सुशासन और बिहार सरकार को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को यदि थोड़ा सा भी नैतिकता है तो श्वेत पत्र जारी करें कि जिला में कौन सा पंचायत है जहां पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा घपला घोटाला नहीं किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *