तजा खबर

भाजपा प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने किया जिला प्रशासन को ध्यान आकृष्ट


अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी कुमार तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भखरुआ चौक से तरारी मोड़ तक कम से कम 10 ब्रेकर अनिवार्य है तिवारी मोहल्ला में लगभग दर्जनों से अधिक नर्सिंग होम है बच्चे बृद्ध बाइक साइकिल रिक्शा तमाम तरह की गाड़ियां नर्सिंग होम के अगल-बगल लगे हुए होते हैं औरंगाबाद के तरफ से या फिर पटना के तरफ से गाड़ी की रफ्तार तेज होती है जिसे आए दिन दुर्घटना होती भी है और बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है श्री तिवारी ने जिला पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी से मांग किया है कि अपने स्तर सेभखरूआ चौक से लेकर तरारी मोड़ तक ब्रेकर अनिवार्य किया जाए वही भखरुआ चौक से विवेकानंद मिशन स्कूल तक भी आए दिन दुर्घटना हो रहा है अगर ब्रेकर लगा दिया जाए तो निश्चित तौर पर दुर्घटना संभल पाएगा बड़ी दुर्घटना होने पर बाध्य होकर के प्रशासन के खिलाफ हम सभी सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं को रोड पर आने के लिए विवश होंगे मैं बार-बार जिला पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी से मांग करता हूं 10 दिन के अंदर ब्रेकर लगवाएं नहीं तो हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रोड पर प्रदर्शन करेंगे श्री तिवारी ने कहा कि व भखरुआ चौक से उम्रचक तब भी ब्रेकर अनिवार्य क्योंकि घनी आबादी है कई प्राइवेट स्कूल का सरकारी स्कूल डीएन कॉलेज भी उसी रोड पर पड़ता है तीनों रोड में अति आवश्यक है ब्रेकर.

2 thoughts on “भाजपा प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने किया जिला प्रशासन को ध्यान आकृष्ट”

  1. Oprogramowanie do monitorowania telefonów komórkowych CellSpy jest bardzo bezpiecznym i kompletnym narzędziem, najlepszym wyborem do efektywnego monitorowania telefonów komórkowych. Aplikacja może monitorować różne typy wiadomości, takie jak SMS, e-mail i aplikacje do czatu, takie jak Snapchat, Facebook, Viber i Skype. Możesz wyświetlić całą zawartość urządzenia docelowego: lokalizację GPS, zdjęcia, filmy i historię przeglądania, dane wejściowe z klawiatury itp. https://www.xtmove.com/pl/how-to-see-what-someone-is-doing-on-their-phone-without-them-knowing/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *