तजा खबर

नेशनल एंटी करप्शन द्वारा कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

नेशनल एंटी करप्शन ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया की टीम के द्वारा मोरबी में हुई पुल क्षतिग्रस्त हादसे में 140 लोग के हुए मृतकों के प्रति शहर के रमेश चौक पास कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेशनल एंटी करप्शन के बिहार प्रदेश प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने कहां की यह घटना पूरे देश के लिए बहुत ही दुखद घटना है, जिन परिवार के परिजन इस पुल हादसे में मौत के आगोश में चले गए उन परिजनों के प्रति हम अपनी संवेदना प्रकट करते हैं, उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना करते हैं, जिस समय में पूरा देश छठ पर्व के आस्था और भक्ति में डूबा हुआ था उस वक्त इस तरह का घटना हो जाना हम सभी के लिए पीड़ादायक है, हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग करते हैं इस

पुल निर्माण में जो भी लोग शामिल थे उसकी उच्च स्तरीय जांच हो, इस घटना के पीछे कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार बू नजर आती है, इससे पहले वाराणसी में भी इसी तरह से पुल क्षतिग्रस्त होने की घटना नजर आई थी जिसमें कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी, इस पुल निर्माण में जो भी दोषी पाए जाएं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, मृतकों के परिजनों को केंद्र एवं राज्य सरकार उचित मुआवजा राशि प्रदान करें, ऐसे पुल निर्माता कंपनियों पर सरकार नकेल कसने का काम करें, इस घटना को हृदय विदारक बताते हुए अनिल कुमार सिंह सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि यह घटना देश के सभी लोगों की झकझोर कर रख दी है, ऐसे भ्रष्टाचारी पुल निर्माता कंपनियों के खिलाफ उचित करवाई हो।
इस मौके पर ओम प्रकाश शशिकांत, राहुल कुमार, विक्रांत कुमार ,नागेंद्र कुमार सिंह,अजीत कुमार ,रंजीत कुमार अन्य कई लोग मौजूद थे।

2 thoughts on “नेशनल एंटी करप्शन द्वारा कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *