तजा खबर

फर्जी हस्ताक्षर से मीड डे मील का पैसा निकालने के लिए जिम्मेवार लोगों पर अभी तक नहीं हुआ कारवाई, जांच के नाम पर चल रहा लिपा पोती का खेल, मामले में बड़े विभागीय अधिकारियों को भी संलिप्त होने का संभावना प्रबल

अम्बा खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत महशु राजकीय मध्य विद्यालय में विद्यालय के शिक्षा समिति के सचिव का फर्जी हस्ताक्षर से मीड डे मील का पैसा निकासी करने के मामले में महिनों बीत जाने के बावजूद जांचोपरांत दोषियों एवं इस षड्यंत्र में शामिल लोगों के विरुद्ध अभी तक कारवाई नहीं होने से जिला में मीड डे मील में विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में हो रहे घपला घोटाला का ज्वलंत उदाहरण प्रकाश में आया है। बता दें कि महशु मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम प्रसाद गुप्ता ने लगभग तीन माह पूर्व विद्यालय के शिक्षा समिति के सचिव को पत्र लिखकर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से पैसा निकालने का जानकारी दिये थे। जानकारी देने के बाद अभी तक जांच के नाम पर अधिकारियों का मात्र हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है और पुरे मामले को रफा दफा करने का प्रयास तेजी से चल रहा है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दयाशंकर से जानने के प्रयास के तहत अनेकों बार संपर्क किया गया लेकिन अभी तक इन अधिकारियों द्वारा बार बार यही जवाब मिलता है कि इस मामले में कारण पूछा गया है। अब सवाल यह उठता है कि महिनों बीत जाने के बावजूद केवल यह कहना कि कारण पूछा गया है जिससे घपला घोटाला में पर्दा के पीछे से बड़े लोगों को भी संलिप्त होने का प्रबल संभावना प्रतित हो रहा है जो स्वभावीक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *