तजा खबर

बीमा कंपनी से अभियोगी को दिलवाई चेक

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग औरंगाबाद में बीमा राशि विवाद के अभियोगी संजय कुमार के पत्नी आशा कुमारी ब्लोक कोलोनी सत्येन्द्र नगर औरंगाबाद को जिला उपभोक्ता अदालत के सदस्य बद्रीनारायण सिंह के द्वारा न्यु इंडिया एश्योरेंस

कंपनी डिहरी ओन सोन रोहतास का 473516 चेक प्रदान किया गया है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियोगी का जसोइया मोड़ पर मोटर्स पार्ट्स का दुकान था जिसका बीमा न्यु इंडिया एश्योरेंस कंपनी से बीमा कराई गई थी,दुकान में बीमा अवधि के दौरान ही चोरी हो गई, बीमा कंपनी द्वारा पूर्ण दावा राशी भुगतान नहीं कर प्रताड़ित किया जाने लगा तो पीड़ित ने न्याय के लिए जिला उपभोक्ता अदालत की शरण ली और न्याय मिला,इस अवसर पर पीड़ित के अधिवक्ता जगनरायण सिंह और जिला उपभोक्ता अदालत के बड़ा बाबू संजीव कुमार उपस्थित थे।