तजा खबर

महशु मध्य विद्यालय में हुए फर्जीवाड़ा के विरुद्ध मांगा गया स्पष्टीकरण : डीईओ , अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होना चिंता का विषय : जिलाध्यक्ष

औरंगाबाद, खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में महशु मध्य विद्यालय में शिक्षा समिति के सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से पैसा निकालने मामले में विद्यालय प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह से खबर सुप्रभात प्रतिनिधि द्वारा मोबाइल फोन से पुछे जाने पर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताये की स्थिति को समझते हुए आवश्यक एवं उचित कार्रवाई की जायेगी। इधर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने खबर सुप्रभात से औपचारिक बातचीत करते हुए कहे कि मामला पुरी तरह से संज्ञेय अपराध है और जब यह स्पष्ट है कि फर्जी हस्ताक्षर से पैसा का बैंक से निकासी किया गया तो अभी तक दोषी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होना भी गंभीर मामला है। जिलाध्यक्ष ने संदेह ब्यक्त करते हुए कहे कि कहीं जांच और स्पष्टीकरण के नाम पर लिपा पोती का खेल तो नहीं हो रहा है, यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस चुप्पी साधे नहीं रहेगा और मामले का उच्चस्तरीय जांच कराने के लिए जिलाधिकारी और सरकार को ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *