तजा खबर

कृषि यांत्रिक मेला का जिलाधिकारी ने किया उद्घघाटन

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

06 दिसम्बर को कृषि यांत्रीकरण मेला-सह-उपादान वितरण मेला का आयोजन अनुग्रह इन्टर काॅलेज (गेट स्कूल) खेल मैदान औरंगाबाद में किया गया जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी औरंगाबाद सौरभ जोरवाल एवं अन्य गणमाण्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आधुनिक कृषि तकनीक का प्रयोग करते हुये जलवायु अनुकूलन कृषि एवं फसल अवशेष प्रबंधन पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि यंत्र के अलावा ड्रीप एरिगेशन, उद्यान एवं भूमि संरक्षण से संबंधित के विशेष स्टाॅल लगाये गये। कृषि यांत्रिकरण मेले में लगभग 110 किसान लाभन्वित हुये अनुदानित दर पर किसानो ने कृषि से संबंधित यंत्रों की खरीदारी की गई, जिसमें लगभग 60 लाख रूपये के यंत्रो की बिक्री हुई, जिस पर किसानो को लगभग 31 लाख रूपये का अनुदान का लाभ मिला। कृषि यांत्रिकरण-सह-उपादान मेले में रोटरी मल्चर, सुपर सीडर, चाफ कटर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, थ्रेसर, पम्पसेट, फ्लोर मिल, स्ट्रा रीपर, रीपर, पावर स्प्रेयर आदि कृषि यंत्रों की बिक्री हुई। मेला में दोनो दिन किसानो का आना जाना लगा रहा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (जलछाजन विकास) 2.0

परियोजना के मदनपुर प्रखण्ड के दक्षिणी उमगा पंचायत के 132 स्वंय सहायता समूहो को कुल 52 लाख 40 हजार रूपये का चेक जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा एवं देव एवं कृटुम्बा प्रखण्ड के कृल 106 जीविका के स्वंय सहायता समूहों को 42 लाख 40 हजार रूपये अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वितरण किया गया। जलछाजन 2.0 परियोजना में जीविकोपार्जन मद अन्तर्गत जीविका द्वारा कार्यरत परियोजना क्षेत्र के स्वंय सहायता समूहो के साथ अगले पाँच वर्षो तक कार्य किया जाना है। इस प्रकार इस यांत्रिकरण मेले में कुल 238 स्वंय सहायता समूहों को 95 लाख 20 हजार रूपये की राशि का वितरण किया गया। मेला में जिला पदाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों के साथ सभी स्टाॅलो का निरीक्षण किया गया। मेला में चिन्हित कृषि यंत्र विक्रेताओं एवं कार्यालय (जिला उद्यान/मिट्टी जाँच प्रयोगशाला एवं भूमि संरक्षण) द्वारा कुल 25 स्टाॅल लगाये गये थे जिसमें आधुनिक यंत्रो एवं कृषि तकनीकी का प्रदर्शन किया गया, जिसमें

प्रदर्शनी के अनुसार कार्यालय भूमि संरक्षण, औरंगाबाद को प्रथम, मे0 गुप्ता मशीनरी स्टोर, सासाराम को द्वितीय एवं मे0 शिव शक्ति मशीनरी स्टोर, औरंगाबाद को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 06 दिसम्बर (मंगलवार) को अनुमण्डल पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा किसानो को अधिक से अधिक अनुदान का लाभ लेने हेतु प्रेरित करते हुये धन्यवाद ज्ञापान के साथ उक्त दो दिवसीय मेले का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक (आत्मा), औरंगाबाद-सह-उप निदेशक (कृषि अभि0) भूमि संरक्षण, औरंगाबाद, सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण, औरंगाबाद, सहायक निदेशक (कृषि अभि0), औरंगाबाद, परियोजना प्रबंधक-सह-तकनीकी विशेषज्ञ, भूमि संरक्षण, औरंगाबाद सहायक निदेशक उद्यान, औरंगाबाद, सहायक निदेशक रसायन, औरंगाबाद, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), औरंगाबाद, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद/दाउदनगर उपस्थित रहे।

2 thoughts on “कृषि यांत्रिक मेला का जिलाधिकारी ने किया उद्घघाटन”

  1. If some one wishes expert view concerning blogging and site-building
    then i advise him/her to pay a quick visit this weblog, Keep up
    the pleasant job. I saw similar here: Sklep internetowy

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *