तजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों
के साथ सचिव की बैठक

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर द्वारा अपने प्रकोष्ठ में आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया गया जिसमें अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, श्री संतोष कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सौरभ सिंह श्रीमती माधवी सिंह, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी  नेहा दयाल, सुश्री नेहा, कनिका शर्मा, श्री सुदीप पाण्डेय, सचिन कुमार, शाद रज्जाक, उपस्थित थे। सचिव द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों से अपने न्यायालय से सम्बन्धित सुलहनीय चिन्हित वादों को रहें।

अद्ययतन स्थिति और कृत कार्यवाई  पर विस्तृत ब्यौरा प्राप्त किया गया तथा लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन हेतु कई दिशा निर्देश दिया गया।  साथ ही सचिव ने चिन्हित वादों के निष्पादन और पक्षकारो  को नोटिस की स्थिति के अद्यतन स्थिति  की जानकारी प्राप्त की गई। सचिव ने बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जितने भी चिन्हित वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रेषित करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उक्त वाद को ऑनलाइन पोर्टल CIS पर अपलोड हो जाये। ताकि समयानुसार सम्बन्धित पक्षकारों से प्रि-काउन्सलिंग कर ज्यादा-से ज्यादा वादों का निष्पादन कराया जा सके। और चिन्हित वादों की अद्ययतन स्थिति से सभी अवगत रहे।

2 thoughts on “राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों<br>के साथ सचिव की बैठक”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *